13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPI पेमेंट पर ग्राहकों को नहीं देना होगा कोई चार्ज, सर्विस रहेगी फ्री- NPCI

UPI is FREE: NPCI ने साफ कर दिया है कि यह पहले की तरह फ्री, फास्ट और सिक्योर रहेगा। UPI पेमेंट के लिए अब यूजर्स को किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा।

2 min read
Google source verification
upi.jpg

UPI

UPI: इससे पहले खबर यह आ रही थी कि अप्रैल 2023 से UPI पेमेंट पर चार्ज लगेगा,और यह खबर तेजी फैलने लगी। लेकिन अब यह साफ़ हो गया है कि UPI से पेमेंट करने पर ग्राहकों को किसी भी तरह का चार्ज देना नहीं होगा। NPCI ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है। प्रेस रिलीज में बताया गया है कि ग्राहकों के लिए UPI सर्विस पहले की तरह फ्री रहेगी। अब NPCI ने स्थिति साफ कर दी है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी मिली थी कि 1 अप्रैल से UPI पेमेंट के नियमों में बदलाव होने वाले हैं। 2000 रुपये से ऊपर के ट्रांजेक्शन पर 1.1% का सरचार्ज यूजर्स को देना होगा। ऐसा होने पर GPay, PhonePe, व Paytm जैसे ऐप्स के जरिए UPI पेमेंट करना यूजर्स के लिए महंगा साबित होता।



इसके साथ ही PPI मर्चेंट ट्रांजैक्शन के लिए इंटरचेंज चार्ज की शुरुआत की गई है, जो सिर्फ PPI मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर लगेगा। ग्राहकों से किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। इतना ही नहीं UPI के जरिए बैंक से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा। NPCI ने अपने ट्वीट में लिखा, “UPI फ्री, फास्ट, सिक्योर और सीमलेस सर्विस है। ग्राहक और मर्चेंट हर महीने बैंक अकाउंट यूज करके 8 बिलियन (800 करोड़) से ज्यादा ट्रांजैक्शन फ्री में कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें : मोटोरोला ने लॉन्च किया 10 हजार से सस्ता नया स्मार्टफोन


इसके साथ ही PPI मर्चेंट ट्रांजैक्शन के लिए इंटरचेंज चार्ज की शुरुआत की गई है, जो सिर्फ PPI मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर लगेगा। ग्राहकों से किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। इतना ही नहीं UPI के जरिए बैंक से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा। NPCI ने अपने ट्वीट में लिखा, “UPI फ्री, फास्ट, सिक्योर और सीमलेस सर्विस है। ग्राहक और मर्चेंट हर महीने बैंक अकाउंट यूज करके 8 बिलियन (800 करोड़) से ज्यादा ट्रांजैक्शन फ्री में कर रहे हैं।”