15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के Wifi पर आजमाएं ये 4 टिप्स, स्पीड हो जाएगी सुपरफास्ट

आज हम आपको बताएंगे कि घर के वाईफाई की धीमी स्पीड के कैसे बचा जा सकता है।

2 min read
Google source verification
wifi

Wifi

नई दिल्ली: इंटरनेट आज सभी के जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है और यही वजह है कि जब इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कई अहम काम होते -होते रुक जाता है। फिर वो ऑफिस से जुड़ा कोई मेल हो या कॉलेज का कोई जरूरी नोट हो। ऐसे में स्पीड के लिए क्या किया जाए आज हम आपको बताएंगे, जिससे की आप अपने घर के इंटरनेट की धीमी स्पीड से बच सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

राउटर को सही स्थान पर रखान बहुत जरूरी है, क्योंकि अक्सर लो राउटर को घर के किसी भी कोने में रख देते हैं ताकि वायर पूरे घर में न फैल जाए, लेकिन ऐसा करने से आपके इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि राउटर को घर के सेंटर में रखें, जिससे की सही से सिग्नल आ सके।

इतना ही नहीं घर के wifi की रेंज को बढ़ाने के लिए रिपीटर एक अच्छा ऑप्शन है। बता दें कि यह राउटर से सिग्नल लेकर उसके कवरेज एरिया को बढ़ाता है। इसके लिए राउटर के WPS को इनेबल करके रिपीटर के WPS बटन को प्रेस कर दें, जो ऑटोमेटिक कनेक्ट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- Huawei Nova 3i की आज पहली सेल, मिल रहे हैं जबरदस्त ऑफर

अक्सर घर में आने वाले गेस्ट आपके वाई-फाई का पासवर्ड पूछते रहे हैं और ऐसे में अगर आप उन लोगों को पासवर्ड नहीं बनाता चाहते हैं तो इसके लिए राउटर के एडमिन सेटिंग में जाकर गेस्ट नेटवर्क को इनेबल कर दें। या फिर गेस्ट नेटवर्क को कोई नाम देकर उसका पासवर्ड भी सेट कर सकते हैं। इसके अलावा राउटर से कनेक्ट होने वाले डिवाइसों की संख्या भी सेट कर सकते हैं।

कई बार लोग पुराने ही पासवर्ड को लगातार इस्तेमाल करते हैं ऐसे में यह पासवर्ड दोस्तों के जरिए कई लोगों के पास चला जाता है और ऐसे में उनके यूज करने से राउटर की स्पीड कम हो जाती है और आपके इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि हर महीने अपने राउटर का पासवर्ड बदलते रहें।