24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमदार फीचर्स के साथ Vivo X50e 5G हुआ लॉन्च, जानिए क्या खास है इममें

Vivo X50e 5G फिलहाल ताइवान में ही उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यह फोन अन्य देशों में कब लॉन्च किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Vivo X50e 5G smartphone

Vivo X50e 5G smartphone

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo की X50 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन और जुड़ गया है। कंपनी ने इस सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन Vivo X50e 5G लॉन्च किया है। बता दें कि पिछले दिनों ही कंपनी ने इसी सीरीज में दो अन्य स्मार्टफोन Vivo X50 और Vivo X50 Pro भी लॉन्च किए थे। अब कंपनी ने जो नया फोन Vivo X50e 5G बाजार में पेश किया है,वह फिलहाल ताइवान में ही उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यह फोन अन्य देशों में कब लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर पर काम करता है।

यह भी पढ़ें—Faceless chat एप के जरिए पहचान छिपाकर कर सकते हैं Whatsapp और facebook पर किसी से भी चैट

सिंगल वेरिएंट और दो कलर में आएगा Vivo X50e 5G

Vivo का नया स्मार्टफोन X50e 5G सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। Vivo X50e 5G नाइट और वाटर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन की कीमत TWD 13,990 यानि लगभग भारतीय करेंसी में 35,600 रुपए के लगभग हो सकती है।

Vivo X50e 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X50e 5G में यूजर्स को 6.44 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर दिया गया है। इसकी 128 जीबीइंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4,350 mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसका मुख्य लेंस 48-megapixel का है। इसके अलावा 13-megapixel का लेंस, 8-megapixel का वाइड एंगल लेंस और 2-megapixel का मैक्रो लेंस भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें—Flipkart Big Billion Days Sale 2020: 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स