
Vivo X50e 5G smartphone
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo की X50 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन और जुड़ गया है। कंपनी ने इस सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन Vivo X50e 5G लॉन्च किया है। बता दें कि पिछले दिनों ही कंपनी ने इसी सीरीज में दो अन्य स्मार्टफोन Vivo X50 और Vivo X50 Pro भी लॉन्च किए थे। अब कंपनी ने जो नया फोन Vivo X50e 5G बाजार में पेश किया है,वह फिलहाल ताइवान में ही उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यह फोन अन्य देशों में कब लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर पर काम करता है।
सिंगल वेरिएंट और दो कलर में आएगा Vivo X50e 5G
Vivo का नया स्मार्टफोन X50e 5G सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। Vivo X50e 5G नाइट और वाटर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन की कीमत TWD 13,990 यानि लगभग भारतीय करेंसी में 35,600 रुपए के लगभग हो सकती है।
Vivo X50e 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X50e 5G में यूजर्स को 6.44 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर दिया गया है। इसकी 128 जीबीइंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4,350 mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसका मुख्य लेंस 48-megapixel का है। इसके अलावा 13-megapixel का लेंस, 8-megapixel का वाइड एंगल लेंस और 2-megapixel का मैक्रो लेंस भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।
Published on:
02 Oct 2020 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
