
नई दिल्ली। वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने (Vodafone idea Postpaid Plans 2021) अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत वाले प्लान लॉन्च लिए है जिससे उन्हें अनलिमिटेड इंटरनेट मात्र 299 रुपए में मिल पाएगा। वोडाफ़ोन आइडिया (VI) लिमिटेड 299 के प्लान के साथ 399 और 499 वाला प्लान भी दे रही है।
Vodafone Idea के ये postpaid plan फिलहाल कॉरपोरेट कस्टमर्स के लिए है, उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर इन प्लान्स को लॉन्च किया गया है। इन प्लान से रिचार्ज के बाद मोबाइल सिक्योरिटी, बिलिंग साइकिल के बाद कॉरपोरेट ग्राहक नए बिज़नेस प्लान में जा सकते है। बिज़नेस प्लान में अपग्रेड होने के बाद हॉट स्टार वीआईपी, VI मूवीज़, सहित कई सेवाएं 1 साल तक मुफ्त मिलेगी।
Vodafone-idea 299 postpaid plan
वोडाफ़ोन आइडिया (VI) का नया 299 का प्लान 60 जीबी डेटा के साथ मिलेगा, इस प्लान के डेली डेटा की कोई लिमिता नहीं है आप अपनी सुविधनुसार इसे उपयोग में ले सकते है। इसके अलावा डिज़्नी हॉट स्टार वीआईपी सहित कई सुविधाएं मुफ्त मिलेगी।
Vodafone Idea 399 Postpaid plan
वोडाफ़ोन आइडिया का 399 रुपए वाला प्लान में 60 जीबी डेटा दिया जाएगा, इसमें भी रोजाना डेटा इस्तेमाल को लेकर कोई लिमिट नहीं रखी गई है जितना जरूरत हो उतना इस्तेमाल किया जा सकता है।
Vodafone Idea 499 plan
वोडाफ़ोन आइडिया का 499 रुपए का प्लान 100 जीबी डेटा है जो काफी फायदे का सौदा है जिसमे एक साल तक डिज़्नी हॉट स्टार का VIP सब्सक्रिप्शन और VI movies जैसी सुविधाएं बिल्कुल फ्री
Updated on:
28 Jul 2021 07:26 pm
Published on:
28 Jul 2021 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
