
Vodafone ने पेश किए दो नए पैक, 84 दिनों तक मिलेंगी ये सुविधाएं
नई दिल्ली: Voda और Idea के मर्जर के बाद ये कंपनी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है। हाथ मिलाने के बाद वोडाफोन आईडिया ने अपने दो नए रिचार्ज पैक लॉन्च किए हैं। यह दोनों प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इनमें पहला रिचार्ज पैक 511 रुपये वाला है और दूसरा 569 रुपये वाला है। कंपनी के इन दोनों प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डाटा और एसएमएस का फायदा मिलेगा। इन प्लान्स से लोकप्रिय कंपनी रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
511 रुपये वाला प्लान
कंपनी के 511 रुपये वाले पैक की बात की जाए तो इसमें यूजर्स को रोजाना 2 जीबी 3जी व 4जी डेटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और मेसेज की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है यानी ग्राहकों को कुल 168 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान की चलना अगर हम रिलायंस जियो के 509 रुपये वाले पैक से करें तो जियो के 509 रुपये वाले पैक में 4 जीबी डेटा रोजाना मिलता है। वहीं, जियो के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
569 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और मैसेज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा रोजाना 3 जीबी 3जी व 4जी डेटा का फायदा मिलेगा। इस प्लान की वैधता भी 84 दिनों की है यानी यूजर्स को कुल 252 जीबी डेटा इस पैक में मिलेगा। वोडाफोन का ये नया पैक एयरटेल के 558 रुपये वाले प्लान को अच्छी टक्कर दे सकता है। एयरटेल के प्लान की वैधता 82 दिनों की है,जिसमें यूजर्स को रोजाना 3 जीबी 4 जी व 3 जी डाटा का फायदा मिलता है।
Published on:
15 Oct 2018 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
