
Vodafone ऑफर, इन यूजर्स को फ्री में मिलेगा 4GB डाटा
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए हर दिन नए पैतरे अपना रही हैं फिर सस्ते से सस्ता डेटा प्लान पेश करना हो या फिर ग्राहकों को लुभाने के लिए फ्री डेटा प्लान देना हो। ताकि उनके ग्राहक किसी अन्य कंपनी का हाथ न थाम सके।
यही वजह है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के बाद अब vodafone ने अपने ग्राहकों को 4GB डेटा फ्री में देने का ऐलान किया है। हालांकि इस डेटा का लाभ Vodafone यूजर्स को तभी मिलेगा जब अपने 3जी सिम को 4जी सिम में अपग्रेट करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने बिहार और झारखंड सर्किल में नए ग्राहकों के लिए 4जीबी 4G डाटा फ्री देने की घोषणा भी की है। इसका लाभ लेने के लिए यूजर्स को अपने नजदीकी Vodafone कस्टोमर केयर सेंटर में जाना होगा।
बता दें कि वोडाफोन से पहले BSNL ने यह ऑफर पेश किया था। फिलहाल BSNL के 4G नेटवर्क की टेस्टिंग जारी है। सरकारी कंपनी BSNL ने भी ऐलान किया है कि अगर यूजर्स अपने सिम को 4G सिम में अपग्रेड करते हैं तो उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा और साथ ही उन्हे 2GB डेटा का भी लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि vodafone हाल ही में दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इसमें 209 रुपये और 479 रुपये वाले प्लान शामिल है। दरअसल, कंपनी ने यह कदम छोड़ रहे ग्राहकों को रोकने के लिए उठाया है। अगर इन दोनों प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन ग्राहकों 1.6 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री में कॉलिंग का लाभ मिलेगा।
Published on:
02 Feb 2019 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
