
Jio को टक्कर देगा Vodafone का ये नया प्लान, जानें क्या हैं ऑफर्स
नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी vodafone ने अपने रेड पोस्टपेड प्लान का नया सीरीज़ 299 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। इस नए प्लान के तहत यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। वहीं, 299 रुपये के वोडाफोन रेड बेसिक पोस्टपेड प्लान कंपनी की इस सीरीज़ का अब तक का सबसे सस्ता प्लान है। बता दें वोडाफोन के इस प्लान को चुनने वाले सबसक्राइबर को अमेज़न प्राइम मेंबरशिप और नेेटफ्लिक्स का सबसक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है।
प्लान केे ऑफर्स और उपलब्धता
दूसरे रेड प्लान की तरह ही, वोडाफोन के इस प्लान में भी यूज़र्स को अनलिमिटेेड वॉयस कॉल, मुफ्त इनकमिंग और आफटगोइंग रोमिंग कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मुफ्त मेें मिलेंगे। इस प्लान के तहत यूज़र्स को 20 जीबी 3 जी व 4 जी डेटा हर दिन मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि इस प्लान के तहत 50 जीबी तक डेटा रोलओवर करने की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान को लेने वाले ग्राहकों को कंपनी 12 महीने के लिए वोडाफोन प्ले का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। इस प्लान को सिर्फ माय वोडाफोन ऐप के जरिए ही चुना जा सकता है। वोडाफोन का कहना है कि 299 रुपये वाले रेड बेसिक प्लान में यूज़र्स को कुल 2,400 रुपये का फायदा होगा।
Jio के साथ Vodafone की तुलना
वोडाफोन के इस प्लान के साथ रिसायंस जियो की तुलना करें तो जियो के पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। साथ ही 100 एसएमएस, 25 जीबी 4जी डेटा भी मिलता है। इसके अलावा जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Published on:
27 Jun 2018 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
