Published: Feb 03, 2023 02:40:21 pm
Bani Kalra
घरेलू लाइफस्टाइल एक्सेसरीज ब्रांड XEMPT ने भारत में अपना नया ‘Party Pitcher Mini’ ब्लूटूथ स्पीकर को बाज़ार में लॉन्च किया है। ये एक पावरफुल , वायरलेस ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर है। पार्टी को पसंद करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए Party Pitcher Mini को तैयार किया गया है।
अगर आप अपनी पार्टी में हाई क्वालिटी ऑडियो का मज़ा लेना चाहते हैं तो घरेलू लाइफस्टाइल एक्सेसरीज ब्रांड XEMPT ने भारत में अपना नया ‘Party Pitcher Mini’ ब्लूटूथ स्पीकर को बाज़ार में लॉन्च किया है। ये एक पावरफुल , वायरलेस ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर है। पार्टी को पसंद करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए Party Pitcher Mini को तैयार किया गया है। ये 80 वॉट आरएमएस पावर समेत डीप बास और मैटेलिक वाई-फाई यूएचएफ कराओके माइक और 20 वॉट का कम्प्रेशन ड्राइवर के साथ आता है जो इसे एक संपूर्ण पार्टी पैकेज बनाता है। आइए एक्सईएमपीटी पार्टी पिचर मिनी की कीमत, उपलब्धता और खासियत जानते हैं।