
Xiaomi का ये सुपर चार्जर महज 17 मिनट में फुल चार्ज कर देगा आपका स्मार्टफोन
नई दिल्ली: किसी भी कंपनी के स्मार्टफोन के साथ सबसे बड़ी समस्या उसकी बैटरी बैकअप को लेकर होती है। लोगों में बढ़ते स्मार्टफोन के इस्तेमाल को देखते हुए कंपनियां भी अपने डिवाइस में बड़ी बैटरी को जगह दे रही हैं। इसके अलावा आज कल आ रहे लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में भी कंपनियां फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दे रही हैं। ऐसे में चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Xiaomi एक ऐसे चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम रही है जिससे मात्र17 मिनट में स्मार्टफोन को फुल चार्ज किया जा सकेगा। रिपोर्ट की माने तो शाओमी ने 100W सुपर चार्ज टर्बो फास्ट चार्जिंग टेक्नोकॉजी का ऐलान किया है।
अगर शाओमी का यह फास्ट चार्ज मार्केट में उपलब्ध करा दिया जाएगा, तो इसके जरिए 4000 एमएएच तक के बैटरी वाले हैंडसेट को केवल 17 मिनट में फुल चार्ज कर लिया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी के चैयरमैन लिन बिन ने एक वीडियो शेयर कर के दिया है। इस वीडियो में नए सुपर फास्ट चार्ज के जरिए 4000 एमएएच वाले स्मार्टफोन की बैटरी को मात्र 7 मिनट में आधा चार्ज करके दिखाया गया है।
इस तकनीक के आ जाने से यूजर्स को अपने साथ बड़े-बड़े पावर बैंक रखने की कोई जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं इस तकनीक से उन यूजर्स की समय को हल कर लिया जाएगा, जो अपने स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप से परेशान रहते हैं। आपको बता दें Huawei ने हाल में ही अपने स्मार्टफोन Mate X के लिए 55W फास्ट बैटरी चार्जर को लॉन्च किया था। कंपनी की माने तो यह सुपर फास्ट चार्जर फोन में मौजूद 4500 एमएएच की बड़ी बैटरी को केवल आधे घंटे में 85% तक चार्ज कर देता है।
Published on:
28 Mar 2019 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
