
OnePlus 6 खरीदने पर मिल रही 16,000 की छूट, जल्दी करें हाथ से निकल ना जाए मौका
नई दिल्ली: जानी-मानी ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया अपने ग्राहकों के लिए 6 दिनों का EMI फेस्ट लेकर आया है जो 14 से लेकर 20 जून तक चलेगा। बता दें कि इस फेस्ट में आप भारी डिस्काउंटेड प्राइज में स्मार्टफोन से लेकर कैमरा, लैपटॉप और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खरीद सकते हैं। इस भारी डिस्काउंट के अलावा जो ग्राहक अपने ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे उन्हें 10 परसेंट का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा, जो कि ग्राहकों के लिए फायदे की बात है।
बता दें की अमेजन की सेल में ग्राहक आकर्षक EMI पर प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। अगर कोई ग्राहक 7,000 या उससे ऊपर की खरीददारी करता है और अपने ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करता है तो उसको 10% का एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिलेगा, ऐसे में अगर आप भी कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह सेल आपके प्रोडक्ट खरीदने का बेस्ट प्लेस है।
अमेजन की इस सेल में आप 1,500 रुपये तक का कैशबैक भी जीत सकते हैं। बता दें कि इस सेल में आप स्मार्टफोन्स पर भी भारी डिस्काउंट ले सकते हैं। इस सेल में अगर आप वनप्लस 6 फोन खरीदते हैं और इसे अपने पुराने फोन से एक्सचेंज करते हैं तो इसपर आपको 16 हजार रुपये की छूट मिलेगी।
मतलब इस फोन का प्राइज 34,999 रुपये है और अगर आप इसे पुराने फोन से एक्सचेंज करते हैं तो यह फोन आपको 16,000 रुपये कम यानी 21,499 में मिलेगा। साथ ही अगर आप अपने ICICI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इस फोन पर आपको 10 पर्सेंट का एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिलेगा।
Published on:
16 Jun 2018 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
