गैजेट

Zebronics Zeb-Fit7220CH: Zebronics कंपनी की नई स्मार्टवाॅच हुई भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

Zebronics Zeb-Fit7220CH: Zebronics कंपनी की नई स्मार्टवाॅच Zebronics Zeb-Fit7220CH भारत में लॉन्च हो गई है। आकर्षक फीचर्स वाली यह स्मार्टवाॅच लोगों के लिए नया और अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

less than 1 minute read
Zebronics Zeb-Fit7220CH

नई दिल्ली। Zebronics एक भारतीय कंपनी है जो कई तरह के गैजेट्स बनाती है। 1997 में चेन्नई में शुरू हुई यह कंपनी आज भारत में एक जानी-मानी गैजेट कंपनी है। Zebronics ने अपनी नई स्मार्टवाॅच Zebronics Zeb-Fit7220CH सोमवार को भारत में लॉन्च की है। आकर्षक फीचर्स के साथ ही यह स्मार्टवाॅच ज़्यादा महंगी नहीं है, जिससे यह लोगों के लिए एक काम का गैजेट हो सकता है। कंपनी ने ट्वीट करके इस स्मार्टवॉच के लॉन्च के बारे में जानकारी दी।

Zebronics Zeb-Fit7220CH के फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है इस स्मार्टवाॅच (Smartwatch) के फीचर्स पर।

कीमत और सेल

इस स्मार्टवॉच की Zebronics की वेबसाइट पर कीमत 7,499 रुपये दी गई है पर इसे अमेज़न से 3,499 रुपये में और 3,999 रुपये में लिमिटेड एडिशन खरीदा जा सकता है।

Published on:
21 Sept 2021 11:14 am
Also Read
View All

अगली खबर