30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुवेई ने 13000 एमएएच पावर बैंक के साथ उतारे दो शानदार फोन

हुवेई के इन तीनों जबरदस्त गैजेट्स में आए हैं एक से बढ़कर शानदार फीचर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

May 09, 2015

Huawei smartphones and powerbank

Huawei smartphones and powerbank

नई दिल्ली।
इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली चाइनीज कंपनी हुवेई ने स्मार्टफोन और पावर बैंक
सेगमेंट में धमाका करते हुए सस्ती कीमत में तीन नए गैजेट्स उतारे हैं। इनमें हुवेई
होनर 4सी तथा हुवेई होनर बी एंड्रॉयड ओएस पर काम करने वाले डयूल सिम स्मार्टफोन्स
हैं जबकि हुवेई होनर एपी007 पावर बैंक है।

हुवेई होनर 4सी की कीमत और
फीचर्स

यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जिसमें 5 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन, 1.2
गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर 64 बिट प्रोसेसर, 8जीबी इंटरनल मेमोरी, 5 एमपी फ्रंट तथा 13
एमपी रीयर कैमरा, 2550 एमएएच बैटरी, ब्लूटुथ 4.0, ए-जीपीएस, वाय-फाय, 3जी
कनेक्टिविटी आदि फीचर्स दिए गए हैं। एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करने वाले इस
फोन में 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। इसे 8999 रूपए की कीमत में उतारा
गया है।

हुवेई होनर बी की कीमत और फीचर्स
कंपनी का यह सस्ता एंड्रॉयड
स्मार्टफोन है जो 4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है। इसमें 4.5 इंच की डिस्पले
स्क्रीन, 1.2 गीगाहर्त्ज प्रोसेसर, 1 जीबी रेम, 8 एमपी रीयर तथा 2 एमपी फ्रंट
कैमरा, 8जीबी इंटरनल मेमोरी, 1730 एमएएच बैटरी दिए गए हैं। इस फोन को 4999 रूपए की
कीमत में उतारा गया है।

हुवेई होनर एपी007 पावर बैंक की कीमत और
फीचर्स

यह 13000 एमएएच की बैटरी से लैस पावर बैंक है जिसमें 3 एलईडी इंडिकेटर्स
दिए गए हैं। 300 चार्जसाइकल तथा 5वी पावर आउटपुट देने वाले इस पावरबैंक को यूएसबी
केबल अथवा पोर्ट के तहत किसी भी स्मार्टफोन को कनेक्ट किया जा सकता है। इसकी कीमत
1399 रूपए रखी गई है।

ये भी पढ़ें

image