
Nokia 8.1 खरीदने से पहले पढ़ें रिव्यू, 21 दिसंबर को पहली सेल
नई दिल्ली: Nokia 8.1 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी पहली सेल 21 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इससे पहले Nokia 7.1 को भारत में लॉन्च किया गया है। आईए Nokia 8.1 खरीदने से पहले जान लेते हैं कि Nokia 7.1 से यह कितना अलग है और इसे क्यों खरीदना चाहिए।
स्पेसिफिकेशन्स
Nokia 8.1 में 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और इसके टॉप पर नॉच दी गयी है। फोन में आक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का यूज किया गया है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। जबकि Nokia 7.1 में 5.84 इंच फुल एचडी+ प्योरव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 मोबाइल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Nokia 7.1 ऐंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट पर चलता है
Nokia 8.1 में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। वहीं Nokia 7.1 में भी 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटनल स्टोरेज दिया गया है। बता दें कि इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट को नए साल पर लॉन्च किया जाएगा।
Nokia 8.1 के रियर में दो कैमरा है। पहला कैमरा एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल और दूसरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Nokia 7.1 के बैक में भी दो कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं फ्रंट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Nokia 8.1 में पावर के लिए फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 2 दिन का बैटरी बैकअप देता है। इसका वजन 178 ग्राम है। वहीं Nokia 7.1 3060mAh की बैटरी दी गयी है। ये भी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और 4जी VoLTE सपॉर्ट, एफएम रेडियो 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। इसे ग्राहक स्टील कॉपर, आयरन स्टील और ब्लू सिल्वर ड्यूल कलर वेरियंट में उतारा गया है और फोन ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है।
Published on:
14 Dec 2018 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट्स रिव्यूज
ट्रेंडिंग
