11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलेरिया से 11 साल बच्ची की मौत, बाढ़ के चलते नहीं मिला उचित उपचार…..स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Gariaband News: जिले के ग्राम जरन्डी (धवलपुर) में मंगलवार को पांचवी कक्षा की छात्रा की मौत मलेरिया से हो गई। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
11-year-old girl dies of malaria in Gariaband, stir

मलेरिया से 11 साल की बच्ची की मौत

Chhattisgarh News: गरियाबंद। जिले के ग्राम जरन्डी (धवलपुर) में मंगलवार को पांचवी कक्षा की छात्रा की मौत मलेरिया से हो गई। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बुधवार को बाकडी नदी में भारी उफान और बाढ़ के चलते स्वास्थ्य विभाग का अमला प्रभावित गांव नहीं पहुंच पाया। गुरुवार सुबह बोट के सहारे मलेरिया जिला नोडल अधिकारी मनमोहन ठाकुर और ब्लाक अधिकारी बी. बारा स्वास्थ्य अमला के साथ ग्राम जरन्डी पहुंचे।

स्वास्थ्य अमला ने ग्राम के सभी घरों में जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही ग्राम में डीडीटी व मलेरियारोधी दवा का छिड़काव किया (CG Hindi News) गया। वहीं, ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने, घर के आसपास पानी जमा नही रखने व भाजी, फुटू, करील, बोड़ा की सब्जी नहीं खाने की अपील जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने की है।

यह भी पढ़े: Weather Update : लगातार 48 घंटों से जारी है बारिश का दौर, अब मौसम में दिखेगा बड़ा बदलाव....IMD ने दी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार जरंडी की 11 वर्षीय छात्रा कौशिल्या ओंटी के स्वास्थ्य की जांच धवलपुर की मितानिन ने की थी, जिसमें मलेरिया पॉजिटिव आया था। उसे दवा दी गई थी। लेकिन भारी बरसात और नदी में बाढ़ के चलते छात्रा को उचित स्वास्थ्य उपचार के लिए मैनपुर (Chhattisgarh News) स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल नहीं ले जा पाए। जिससे मंगलवार को छात्रा की मौत हो गई।

यह भी पढ़े: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग में गिरावट, A प्लस से सीधे B प्लस में....कुलपति ने दिए ये निर्देश