
मलेरिया से 11 साल की बच्ची की मौत
Chhattisgarh News: गरियाबंद। जिले के ग्राम जरन्डी (धवलपुर) में मंगलवार को पांचवी कक्षा की छात्रा की मौत मलेरिया से हो गई। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बुधवार को बाकडी नदी में भारी उफान और बाढ़ के चलते स्वास्थ्य विभाग का अमला प्रभावित गांव नहीं पहुंच पाया। गुरुवार सुबह बोट के सहारे मलेरिया जिला नोडल अधिकारी मनमोहन ठाकुर और ब्लाक अधिकारी बी. बारा स्वास्थ्य अमला के साथ ग्राम जरन्डी पहुंचे।
स्वास्थ्य अमला ने ग्राम के सभी घरों में जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही ग्राम में डीडीटी व मलेरियारोधी दवा का छिड़काव किया (CG Hindi News) गया। वहीं, ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने, घर के आसपास पानी जमा नही रखने व भाजी, फुटू, करील, बोड़ा की सब्जी नहीं खाने की अपील जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार जरंडी की 11 वर्षीय छात्रा कौशिल्या ओंटी के स्वास्थ्य की जांच धवलपुर की मितानिन ने की थी, जिसमें मलेरिया पॉजिटिव आया था। उसे दवा दी गई थी। लेकिन भारी बरसात और नदी में बाढ़ के चलते छात्रा को उचित स्वास्थ्य उपचार के लिए मैनपुर (Chhattisgarh News) स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल नहीं ले जा पाए। जिससे मंगलवार को छात्रा की मौत हो गई।
Updated on:
04 Aug 2023 03:28 pm
Published on:
04 Aug 2023 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
