6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

श्रावण मास की बोल बम यात्रा में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 3 गंभीर रूप से घायल

Accident News: सड़क के किनारे वाहन हटवाया गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, साथ ही मोड़ पर सुरक्षा संकेतक व बैरिकेडिंग की मांग फिर से उठने लगी है।

less than 1 minute read
Google source verification
बोल बम यात्रियों की गाड़ी पेड़ से टकराई (Photo source- Patrika)

बोल बम यात्रियों की गाड़ी पेड़ से टकराई (Photo source- Patrika)

Accident News: श्रावण मास के अवसर पर बोल बम यात्रा निकले श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। बीती रात्रि लगभग 10 बजे के आसपास मैनपुर से लगभग 10 किलोमीटर दूर मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग दबनई जोगी मोड़ के पास तेज रफ्तार टाटा नेक्सन वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे साल के पेड़ से जा टकराई।

इस टक्कर में वाहन में सवार पांच में से तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो को मामूली चोटें आईं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु उड़ीसा से गरियाबंद के प्रसिद्ध भूतेश्वरनाथ मंदिर बोल बम यात्रा पर जा रहे थे। दबनई के समीप जोगी मोड़ पर अचानक मोड़ में चालक का संतुलन बिगड़ गया और तेज गति के कारण गाड़ी पेड़ से जा भिड़ी।

हादसे में एक व्यक्ति के सिर व आंख के पास गंभीर चोट आई है, वहीं दूसरे की कमर में गंभीर चोट और तीसरे यात्री का दाहिना पैर पूरी तरह टूट गया है। मौके पर पहुंचे मैनपुर पुलिस ने घायलों को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल गरियाबंद रेफर कर दिया गया।

Accident News: घटना की जानकारी मिलते ही मैनपुर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा व अन्य पुलिस कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकलकर मैनपुर अस्पताल लाए। सड़क के किनारे वाहन हटवाया गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, साथ ही मोड़ पर सुरक्षा संकेतक व बैरिकेडिंग की मांग फिर से उठने लगी है। फिलहाल घायलों का इलाज गरियाबंद जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।