
गरियाबंद में हो रही मूवी की शूटिंग, 'द गोल्ड एंड द चिकन स्टोरी' की न्यूयॉर्क तक हैं चर्चे
गरियाबंद. अपनी प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरती के चलते गरियाबंद जिला फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्मकारों और निर्माताओं की पसंद बनते जा रहा है। गरियाबंद की खूबसूरत लोकेशन में इन दिनों बॉलीवुड औऱ रंगमंच में अपनी अदाकारी से एक अलग मुकाम बनाने वाले अदाकार ओमकार दास मानिकपुरी नत्था एक हिंदी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें छत्तीसगढ़ी फिल्म की एक्ट्रेस मुस्कान साहू भी अपनी अदाकारी के जलवे बिखर रही है।
छुरा के डायरेक्टर हेमंत तिवारी के निर्देशन में बन रही इस हिंदी फिल्म की शूटिंग पिछले कुछ दिनों से जिले में हो रही है।
वर्तमान में जिला मुख्यालय की विभिन्न लोकेशन में इसकी शूटिंग हो रही है। जिसमें स्थानीय लोगों को भी अदाकारी करने का मौका मिल रहा है। फिल्म के डायरेक्टर हेमंत तिवारी और एक्टर ओमकार दास मानिकपुरी ने पत्रिका से चर्चा करते हुए बताया कि फिल्म के नाम और स्टोरी के बारे में ज्यादा कुछ बता पाना अभी मुमकिन नही है। हम फिल्म के माध्यम से दर्शकों को एक ज्वलंतशील मुद्दे से रू-ब-रू करना चाहते हैं। चूंकि गरियाबंद फिल्मों के लिए एक बेहतरीन लोकेशन है, इसलिए फिल्म की अधिकतर शूटिंग जिलेभर में ही की जा रही है। साथ ही इस फिल्म की शूटिंग में स्थानीय लोगों को भी मौका दिया जा रहा है।
ओंकार दास ने कहा कि गरियाबंद में सुंदर प्राकृतिक स्थलों की भरमार है, यहां की खूबसूरती आपको मंत्र मुग्ध कर देती है। युवा निर्देशक हेमंत तिवारी के साथ काम का अनुभव बहुत अच्छा है, उनमें मुझे एक अलग जुनून दिखाई देता है, जो उनको बहुत आगे ले जाएगा। फिलहाल फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी होने को है। दोबारा मौका मिलने पर गरियाबंद जरूर आना चाहूंगा।
हेमंत तिवारी के फिल्मों के प्रति जुनून ने दिलाई गांव और जिले को पहचान
छुरा ब्लॉक के छोटे से गांव खरखरा से नाता रखने वाले हेमन्त तिवारी अब जिले में एक जाना पहचाना नाम बन चुके हैं। सुविधाओं और संसाधनों की कमी के बावजूद बतौर निर्देशक हेमंत एक-एक पायदान आगे बढ़ते हुए अपने हुनर को निखारते जा रहे हैं। छोटे छोटे वीडियो और गानों की शूटिंग से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले हेमंत ने कई वीडियो सॉन्ग और शॉर्ट फिल्म का निर्देशन किया है। बीते दिनों इनकी फिल्म एम एक्स प्लेयर पर भी रिलीज हो चुकी है। यह हेमंत का फिल्मों के प्रति जुनून ही है जिसके चलते उसकी एक अलग पहचान बन चुकी है और कई बड़े-बड़े फिल्म कलाकर उसके निर्देशन में काम कर रहे हैं।
'द गोल्ड एंड द चिकन स्टोरी' फिल्म की हो चुकी है शूटिंग
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले एक लघु फिल्म 'द गोल्ड एंड द चिकन स्टोरी' की शूटिंग गरियाबंद के चिंगरा पगार वॉटर फॉल में हुई थी और इस फिल्म के चर्चे मुम्बई से लेकर न्यूयॉर्क तक हुई थी। इस फिल्म के चर्चा में आने के बाद गरियाबंद के प्राकृतिक खूबसूरती का डंका विदेशों तक बजा था। इस फिल्म के अलावा भी और कई अन्य फिल्मों की शूटिंग समय-समय पर गरियाबंद में होते रहती है।
बाल संरक्षण की टीम ने गुमशुदा बच्ची को मिलाया माता-पिता से
गरियाबंद. जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभागए जिला रायपुर के द्वारा ग्राम इंदागांव गरियाबंद की एक गुम बालिका की जानकारी 20 जनवरी 2022 को प्राप्त हुई थी। जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जगरानी एक्का के मार्गदर्शन व जिला बाल संरक्षण अधिकारी अनिल द्विवेदी के निगरानी में जिला बाल संरक्षण इकाई गरियाबंद से विस्तृत सामाजिक जांच करने हेतु गोपाल सिंह कंवर, सामाजिक कार्यकर्ता को 21 जनवरी 2022 को बच्ची के गृह ग्राम पते पर भेजा गया।
बालिका के पते पर पहुंचकर उसके माता-पिता एवं वहां आसपास गांव के लोगों से जानकारी ली गई। गुम होने की जानकारी सही पाई गई। दाखिल खारिज दस्तावेज अनुसार बालिका की आयु 13 वर्ष 10 माह होना पाया गया। किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 95 एवं 96 तथा नियम 81 तहत प्रावधानानुसार कार्यवाही करते हुए जांच कर्मचारी के द्वारा उनके माता-पिता को बाल कल्याण समिति गरियाबंद में प्रस्तुत कराने उपरांत बाल कल्याण समिति के सदस्य एवं सचिव द्वारा समझाइश दी गई कि बालिका माता-पिता के अनुमति के बिना कहीं अन्यत्र न जाए। बालिका ने सहमति जताई एवं बालिका को बाल कल्याण समिति, जिला गरियाबंद के द्वारा माता-पिता को सुपुर्द किया गया।
Published on:
30 Jan 2022 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
