
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पीएम आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी काने का मामला सामने आया है। पीएम आवास योजना के तहत बनाए जा रहे मकानों की फर्जी जियो टैगिंग कर गलत रिपोर्ट देने वाला गिरफ्तार हो गया है। देवभोग और मैनपुर जनपद क्षेत्र में मैदानी कर्मियों ने कई अधूरे मकानों का काम पूरा दिखाकर ऑनलाइन जियो टैगिंग कर दी।
दरअसल, बीते 15 दिनों में 1366 आवासों को पूर्ण बताया गया, जबकि इनमे से 400 से ज्यादा आवासों की स्थिति पर संदेहास्पद है। जांच में पता चला कि एक ही मकान को दो हितग्राहियों के नाम पर दिखाया गया। उदाहरण के तौर पर पुरनापानी गांव में चूमन लाल और जय सिंह की जियो टैगिंग एक ही आवास में की गई।
ऐसा करीब 30 हितग्राहियों के रिपोर्ट में दर्शाया। इसी तरह, झाखरपारा में भी एक मकान को अलग-अलग एंगल से फोटो लेकर दो अलग हितग्राहियों का बताया गया। पिछले 15 दिनों के प्रगति बताने वाले ज्यादातर रिपोर्ट में इसी तरह से पर्दा डालने का काम किया गया है।
Updated on:
19 May 2025 03:58 pm
Published on:
19 May 2025 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
