7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident: रक्षाबंधन की डोर ने बचा ली पांच भाईयों की जान, दर्दनाक हादसे में कार के उड़े परखच्चे, लेकिन यमराज छू नहीं सके

CG road accident: रक्षाबंधन के दिन भाई की कलाई में बांधी रक्षा सूत्र ने उसकी जान बचा ली। दअसल पाण्डुका में हुए हादसे के बाद हर कोई यही कह रहा है...

less than 1 minute read
Google source verification
road accident in cg, raksah bandhan news 2024

Raksha Bandhan 2024: भाई बहन के प्यार और आशीर्वाद का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन कल यानी 19 अगस्त को मनाया गया। राखी बांधने और सुरक्षा का वादा करने के बाद पांच दोस्तों के साथ कुछ ऐसा हुआ कि बहनों की दुआ काम आ गई। दरअसल पांचों दोस्त भीषण हादसे का शिकार हो गए। लेकिन हाथों में बंधी बहनों की राखी ( Raksha Bandhan 2024 ) ने अनहोनी को टाल दिया। हादसे में सभी बाल-बाल बच गए।

CG Accident: कार के उड़े परखच्चे, फिर भी सभी सुरक्षित

CG Accident: जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन मनाकर पांच दोस्त रायपुर से जतमई घूमने निकले थे। तभी रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गए। पांडुका के पास सरकड़ा में एक बाइक सवार को बचाते कार पलटी खा गई। एक नहीं, दो से तीन बार पलटी और सीधे एक खेत में जा घुसी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ चुके हैं। गनीमत रहा कि इस पर सवार 2 लोगों को मामूली चोटें ही आई हैं। वहीं, बाकी तीन बिलकुल ठीक हैं।

यह भी पढ़ें: CG Accident: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, शिव महापुराण कथा सुनने रायपुर जाने से पहले हुई दर्दनाक घटना…

Raksha Bandhan 2024: दो युवकों को नाक और गाल में आई चोट

बताया गया कि रविवार शाम 5 बजे सरकड़ा के पास एक तेज रफ्तार कार 2-3 पलटी खाते हुए खेत में जा घुसी। आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए। इसमें 2 युवकों गणेश को नाक और अश्विन कुमार के गाल में चोट आई थी। पांचों पांडुका अस्पताल पहुंचे। यहां गणेश और अश्विन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। युवकों ने बताया कि सड़क पर एक बाइक अचानक ही पेट्रोल पंप की ओर मुड़ गई। उसे बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ।