8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Murder News: नाबालिग भतीजे ने रॉड मारकर की चाचा की हत्या, बोला – मां पर गलत नीयत रखता था… गिरफ्तार

gariaband murder case: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक और हत्या की वारदात सामने आई है। जहां भतीजे ने चाचा के सिर पर रॉड से हमला कर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
CG Murder Case

CG Murder News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में भतीजे ने चाचा के सिर पर रॉड से हमला कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, चाचा उसकी मां को परेशान करता था, उस पर गलत नजर रखता था। मामला छुरा थाना इलाके का है। जिले में एक हफ्ते में मर्डर की यह तीसरी वारदात है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीपीछेड़ी गांव में शनिवार को सरपंच पति बिसहत ध्रुव ने छुरा पुलिस से संपर्क किया। उनसे बताया कि अमलीपारा में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। पुलिस पीपरछे़डी अमलीपारा पहुंची। हत्या के बारे में पूछताछ करने पर शंकरलाल कमार ने बताया कि मां कौशिल्या और चाचा अर्जुन कमार के बीच चऱित्र शंका पर चाचा अर्जुन कमार की हत्या कर दी। घटना स्थल में प्राप्त साक्ष एवं गवाहों के कथन के आधार पर प्रथम दृष्टिया हत्या का पाए जाने पर आरोपी शंकर कमार के विरूद्व धारा 103-1 भारतीय न्याय संहिता का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़े: Crime News: जेठ से बात करता देख भड़क उठा पति, पत्नी को दी ये खौफनाक सजा, जानकर उड़ जाएंगे होश

प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी शंकर लाल कमार पिता हीरासिंग कमार (19) निवासी अमलीपारा पीपरछेड़ी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपनी मां व चाचा अर्जुन कमार के बीच चरित्र पर संदेह करते हुए सिर के पीछे लोहे के रॉड पान्रे से प्राणघातक वार कर हत्या करना बताया है। प्रकरण के आरोपी शंकर कमार को समक्ष गवाहन के विधिवित गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कार्रवाई में छुरा उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम समेत पुलिस टीम की भूमिका रही।

वारदात के बाद मौके से भागा भतीजा

अर्जुन खून से लथपथ होकर गिर गया, मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद भतीजा फरार हो गया। सूचना के बाद छुरा पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने घेरा बंदी कर नाबालिग को पकड़ लिया है।


बड़ी खबरें

View All

गरियाबंद

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग