
Crime News: छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति हुलेश साहू (28 साल) को गिरफ्तार कर लिया है। हुलेश ने पूछताछ में बताया है कि उसकी पत्नी संतोषी साहू अक्सर उसके बड़े भाई प्रहलाद साहू से बात करती थी। ये बात उसे पसंद नहीं थी।
यह पूरा मामला डभरा इलाके का है। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि शनिवार की रात को बड़े भाई से दूरी बनाकर रखने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इस बात को लेकर गुस्से में आकर गला दबाकर हत्या करने की बात कही है।
हुलेश को जब संतोषी के मौत की पुष्टि हो गई तो वो कमरे का दरवाजा खुला छोड़कर टहलने निकल गया। किवाड़ खुलने की आवाज आई तो हुलेश के बड़े भाई की नींद खुल गई। बड़े भाई ने बाहर निकलकर देखा तो हुलेश टहल रहा था।
बड़े भाई ने हुलेश से देर रात बाहर निकलने की वजह पूछी, लेकिन हुलेश कुछ नहीं बोला। भाई को शक हुआ तो उसने हुलेश के कमरे में जाकर देखा। यहां बेड पर संतोषी का शव देखकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
इसकी सूचना आसपास की महिलाओं ने थाने में दी तब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाने डभरा की टीम मौके पर पहुंची। बिलासपुर से फोरेंसिक टीम बुलाया गया फोरेंसिक टीम द्वारा घर की पूरी जांच की गई। इसके बाद पुलिस द्वारा शव की पंचनामयकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा भेजा गया। वहीं पुलिस ने पति हुलेश साहू को हिरासत में लिया है।
डभरा थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने बताया कि पड़ोसियों के माध्यम से सूचना मिली कि संतोषी साहू की संदिग्ध हालत में बेड पर शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची, फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बताया जा रहा है कि यह हुलेश साहू की तीसरी शादी थी। इससे पहले हुई दो शादी में दोनों पत्नी छोड़कर चली गई थी। डभरा थाने में हत्या का अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
Published on:
18 Nov 2024 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
