10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Live CG Naxal Encounter: 72 घंटे जारी नक्सल ऑपरेशन में 2 और वर्दी धारी नक्सली के शव मिले, 1K 47, 1 कंट्री मेड राइफल बरामद

Live CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में जवानों ने कई बड़े नक्सली लीडरों को मार गिराया है। अभी तक 20 के मारे जाने की खबर है। इलाके में अभी भी मुठभेड़ हो रही है। देर शाम तक यह आंकड़ा बढ़ सकता है…

less than 1 minute read
Google source verification
CG Naxal enconter

Live CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे के लिए गरियाबंद में सुरक्षाबलों का बड़ा अभियान सफल साबित हुआ है। खबर है कि गरियाबंद जिले के भालुडिग्गी की पहाड़ी में हुए मुठभेड़ में जवानों ने 24 नक्सलियों को ढेर ​किया है। अभी भी जंगल में रूक-रूक कर फायरिंग हो रही है।

प्रमुख घटनाएँ

2025-01-23 11:47:28 am

2025-01-22 05:25:10 pm

1 पुरुष व 1 महिला नक्सली के शव मिले

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ 72 घंटे जारी है। इस नक्सल ऑपरेशन में आज 2 और वर्दी धारी नक्सली के शव मिले है। जिसमें एक पुरुष एवं एक महिला नक्सली है। घटनास्थल से 1 एक47 एवं एक कंट्री मेड राइफल सहित भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुआ है। नक्सल विरोधी सर्च अभियान में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप ,STF, Cobra, CRPF की संयुक्त पार्टी कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में रवाना हुई थी।

2025-01-22 05:22:00 pm

2025-01-21 06:55:18 pm

Live CG Naxal Encounter: 24 नक्सलियों के एनकाउंटर की खबर

गरियाबंद मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। ताबड़तोड़ फायरिंग से फोर्स ने 24 नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया है। जवानों ने अब तक 14 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही एके 47, एसएलआर, इंसास और अन्य स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है। पढ़ें पूरी खबर..

2025-01-21 02:13:47 pm

मारा गया नक्सली नेता चलपति उर्फ़ प्रताप, उर्फ़ रामचंद्र रेड्डी ,

नक्सल संगठन के टॉप लीडरों में शामिल चलपति रेड्डी मुठभेड़ में मारा गया। यह बस्तर में प्रताप के नाम से जाना जाता था, जिस पर 1 करोड़ का इनाम घोषित था।

CG Naxal encounter

2025-01-21 01:32:56 pm

 

20 नक्सली मारे गए गरियाबंद में अब तक, कई हार्डकोर लीडरों का सफाया

2025-01-21 01:32:14 pm

Live CG Naxal Encounter: 14 नक्सलियों के शव बरामद

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक इस एनकाउंटर में 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। 14 नक्सलियों के शव बरामद कर लिया गया है। मौके से भारी संख्या में हथियार बरामद किया गया है। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपति सहित कई हार्डकोर नक्सली शामिल है। छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ जब जवानों ने सेंट्रल कमेटी मेंबर को मार गिराया है। इनामी जयराम उर्फ चलपति नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का सदस्य था। इधर जवानों को मिली सफलता पर सीएम साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बधाई दी है।

2025-01-21 01:29:34 pm

जंगल में उड़ाए जा रहे ड्रोन

 

खबरों माने तो गरियाबंद में नेशनल और स्टेट लेवल के बड़े नक्सली इकट्ठा हुए थे। बस्तर में बढ़ते फोर्स के हमलों के बीच सुरक्षित ठिकाने की तलाश में यहां जुटे थे। भालुडिग्गी इलाके को अब तक नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना माना जा रहा था‌, लेकिन ऑपरेशन के बाद यह बड़ा ठिकाना भी साबित हुआ। अभी और भी नक्सलियों के छिपे होने की बात कही जा रही है, जिनकी सर्चिंग के लिए जंगल में ड्रोन भी उड़ाए जा रहे हैं।

2025-01-21 01:20:45 pm

Live CG Naxal Encounter: नक्सलवाद को करारा जवाब: अमित शाह

 

नक्सलवाद को एक और करारा झटका। नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में हमारे सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया। नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से आज नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है।

 

2025-01-21 01:18:10 pm