10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! जलाशय कार्य के लिए 85 करोड़ की मिली सौगात

CG News: यह योजना वर्ष 1977 से लंबित थी, जिसे राजिम विधायक रोहित साहू ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से प्राथमिकता में लेते हुए अंतिम रूप दिया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
छुरा क्षेत्र के किसानों को मिली बड़ी सौगात (Photo source- Patrika)

छुरा क्षेत्र के किसानों को मिली बड़ी सौगात (Photo source- Patrika)

CG News: छुरा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित पीपरछेड़ी जलाशय योजना को लेकर किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य शासन द्वारा इस योजना को 84 करोड़ 94 लाख 6 हजार रुपए की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस स्वीकृति से जलाशय के शीर्ष एवं नहर कार्यों को पूर्ण कर किसानों को स्थायी सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह योजना वर्ष 1977 से लंबित थी, जिसे राजिम विधायक रोहित साहू ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से प्राथमिकता में लेते हुए अंतिम रूप दिया जा रहा है। योजना के अंतर्गत छुरा विकासखंड के आठ ग्राम पीपरछेड़ी, बिहावझोला, मड़ेली, खड़मा, कोरासी, कुरेकेरा, करकरा एवं रानीपरतेवा की 1558 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा।

ग्राम मड़ेली में 9 मई को आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर के दौरान राजिम विधायक रोहित साहू और क्षेत्रवासियो की मांग पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जलाशय कार्यों को पूर्ण कराने के लिए 85 करोड़ की घोषणा की थी। इस ऐतिहासिक निर्णय पर राजिम विधायक रोहित साहू ने क्षेत्र के सभी किसानों एवं ग्रामीणों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह स्वीकृति सिर्फ एक योजना की नहीं, बल्कि हमारे अन्नदाताओं के संघर्ष और हमारी प्रतिबद्धता की जीत है।

CG News: किसानों को अब हर साल पानी के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। साहू ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का विशेष आभार प्रकट किया है। यह योजना आने वाले समय में छुरा क्षेत्र की कृषि, रोजगार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया जीवन देने का कार्य करेगी।


बड़ी खबरें

View All

गरियाबंद

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग