CG News: मुर्गी उठाकर भाग रहा तेंदुआ कुएं में गिरा, देखें वायरल वीडियो
CG News: तेंदुआ रात के अंधेरे में भागबाई कमार के घर के बाड़ी में घुस आया था। मुर्गी को पकड़कर भागते समय वह कुएं में गिर गया। सुबह जब गांव वालों ने कुएं में देखा, तो तेंदुआ फंसा हुआ था।
CG News: गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक अंतर्गत पडरीपानी (खरखरा) गांव में बुधवार तड़के एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। गांव के एक घर से मुर्गी उठाकर भाग रहा तेंदुआ कुएं में गिर पड़ा। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।