
शराब के लिए पैसे न दिए तो चाकू मारने की कोशिश (Photo source- Patrika)
CG News: शहर के वार्ड 18 स्थित बगदेहीपारा में पिछली रात एक युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, सत्यम विश्वकर्मा (22) शराब पीने के लिए पैसे मांगने अनूप खरे के घर पहुंचा। पैसे देने से मना करने पर सत्यम ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगा। इस दौरान प्रार्थी के दाहिने हाथ में चोट भी आई।
अनूप ने जब खुद को बचाने के लिए आरोपी को धक्का दिया, तो वह नीचे गिर गया। इसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर अपने पास रखे धारदार स्टील के चाकू से उस पर हमला करने की कोशिश की। अनूप किसी तरह जान बचाकर घर के भीतर भागा। इस दौरान आरोपी ने पास ही खड़ी एक कार में जमकर तोड़फोड़ मचाई। विंडशील्ड के साथ खिड़की का कांच भी तोड़ दिया। यह कार अनूप के अतिथि अविजीत ठाकुर के दामाद की थी।
CG News: घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी सत्यम के खिलाफ आधा दर्जन धाराओं में अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। न्यायिक रिमांड पर जेल भी भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ पहले भी शिकायतें मिली हैं। मामले की जांच जारी है।
Published on:
31 Jul 2025 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
