2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: श्रद्धालुओं पर जानलेवा हमला, चाकू से वार कर बाहर निकाली अंतड़ियां, 6 आरोपी गिरफ्तार

CG News: बुद्धेश्वर के पेट पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। हमले में उसकी अंतड़ियां बाहर आ गईं। दोनों ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक बदमाश फरार हो गए थे।

2 min read
Google source verification
चाकू से वार कर बाहर निकाली अंतड़ियां (Photo source- Patrika)

चाकू से वार कर बाहर निकाली अंतड़ियां (Photo source- Patrika)

CG News: पंचकोसी यात्रा पर निकले 2 भक्तों पर बदमाशों ने हमला कर दिया। ये पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू के समर्थक बताए जा रहे हैं। चाकूबाजी के दौरान एक युवक की अंतड़ियां बाहर आ गईं। मामले में पुलिस ने 6 लोगों को किया है। इनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं।

CG News: पेट पर धारदार चाकू से किया हमला

मिली जानकारी के मुताबिक, नवापारा क्षेत्र के जौंदी गांव में रहने वाला भोजराम साहू अपने साथियों के साथ 28 जुलाई को पंचकोसी यात्रा पर निकला था। वे चंपारण से बहनी, कनेकेरा, फिंगेश्वर होते हुए कोपरा के लिए निकले थे। इस दौरान कौंदकेरा के पास भोजराम को गांव का साथी बुद्धेश्वर साहू मिल गया। बुद्धेश्वर भी अपनी बाइक से अकेले ही पंचकोसी यात्रा पर निकला था। कौंदकेरा में दोनों एक बाइक पर साथ निकल गए।

वे यहां से कोपरा पहुंचे। कोपरा में मंदिर दर्शन करने के बाद दोनों अपने गांव जौंदी लौट रहे थे। सुरसाबांधा के पास पहुंचते ही बारिश शुरू हो गई। दोनों यहां गांव के बस स्टैंड पर रुके। रैनकोट पहन रहे थे। इसी दौरान 5-6 अज्ञात लोग बाइक पर सवार होकर आए। उनसे गाली-गलौज करने लगे। मारपीट शुरू कर दी।

भोजराम और बुद्धेश्वर ने जब इसका विरोध किया, तो भड़के युवकों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी। बुद्धेश्वर के पेट पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। हमले में उसकी अंतड़ियां बाहर आ गईं। दोनों ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक बदमाश फरार हो गए थे।

गंभीर हालत में अस्पताल ले गए

घटना के बाद बुद्धेश्वर खून से लथपथ हो गया। उसे गंभीर हालत में एंबुलेंस से नवापारा के निजी अस्पताल ले जाया गया। घटना के अगले दिन मतलब 29 जुलाई को साथी भोजराम ने राजिम थाने जाकर आपबीती सुनाई। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115 (2), 351 (3), 190, 190 (2), 191 (3) 109 और 25 आर्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की।

सीसीटीवी से की आरोपियों की पहचान

CG News: पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके जरिए आरोपियों और विधि से संघर्षरत बालकों की पहचान के लिए मुखबिर लगाए गए। मामले में गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र से 6 लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें हरि शंकर निषाद उर्फ भोला (18), हर्ष मानिकपुरी उर्फ मोनू (20), ठाकुर राम निषाद (21), जितेंद्र निषाद (21) समेत दो नाबालिगों को गिरतार किया गया हैं। घायल युवक का इलाज अब भी जारी है।