CG News: होली के रंग में सराबोर मैनपुर नगर में अचानक हड़कंप मच गया जब एक युवक प्रेमिका के चक्कर में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। यह नजारा देख मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, और लोग ‘शोले’ के वीरू की याद करने लगे। युवक ने कहा कि जब तक उसे उसकी प्रेमिका नहीं मिलती, तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा। यह घटना मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।
लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर DSOP और थाना प्रभारी सहित पुलिस बल तैनात हैं। युवक की जान को खतरे में देख पुलिस उसे समझाने का प्रयास किया।
मौके पर भारी भीड़, वीडियो हो रहे वायरल
इस घटना से नगरवासियों की भारी भीड़ मौके पर जमा है। लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। घटना के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, और पुलिस अधिकारियों की टीम युवक को सुरक्षित उतारने की हर संभव कोशिश कर रही है।