scriptCG Second Phase voting : इस मतदान केंद्र में वोटिंग शुरू, 1 करोड़ 63 लाख मतदाता आज करेंगे वोट | Patrika News
गरियाबंद

CG Second Phase voting : इस मतदान केंद्र में वोटिंग शुरू, 1 करोड़ 63 लाख मतदाता आज करेंगे वोट

CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है।

गरियाबंदNov 17, 2023 / 08:45 am

Kanakdurga jha

cg live update

cg-second-phase-voting

गरियाबंद। cg election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। दूसरे चरण में 958 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। (CG second phase voting) शुक्रवार को 70 विधानसभा क्षेत्र में कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय जेंडर मतदाता शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

बिलासपुर में हादसा.. दो ट्रकों के भिड़ंत से सड़क पर गिरा बिजली टावर, मची अफरा-तफरी



इस मतदान केंद्र में सुबह 7 से वोटिंग शुरू
दूसरे चरण में सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र के कुल 9 मतदान केंद्र में सुबह 7 से 3 बजे तक वोटिंग होगी। गरियाबंद जिले का बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र में एक घंटे पहले मतदान शुरू हो गया है। वहीं लोग 3 बजे तक वोट डाल पाएंगे।

बिंद्रानवागढ़ विधानसभा की स्थिति

CG second phase voting : बिंद्रानवागढ़ विधानसभा अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट है। इस सीट पर आदिवासी समुदाय और ओबीसी वर्ग के लोगों की संख्या ज्यादा है। इसके अतिरिक्त यहां माली, यादव, सिन्हा और साहू समुदाय के वोटर्स भी हैं। इस विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 2,17,061 है, जिनमें 1,09,800 महिला मतदाता और 1,07,257 पुरुष मतदाता शामिल हैं और चार थर्ड जेंडर वोटर्स हैं। यह विधायनसभा क्षेत्र वनांचल भाग में बसा हुआ है। यहां की साक्षरता दर लगभग 75 फीसदी है।
यह भी पढ़ें

पत्रिका जनादेश यात्रा : जांजगीर-चाम्पा के लोगों ने कहा – प्रदूषण और बजबजाती नालियां बड़ी समस्या



इस सीट पर पिछले 15 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। मौजूदा समय में, डमरूधर पुजारी इस विधानसभा के सांसद हैं। विधायक निधि से होने वाले छोटे कार्यों के अलावा कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं हुआ है। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में अधिकतर लोग कृषक हैं। इस क्षेत्र में हीरे की खान भी है। यह छत्तीसगढ़ की एकमात्र सीट है जहां हीराखान है। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट में उदंती-सीतानदी टाइगर आरक्षित क्षेत्र भी शामिल है।

Hindi News/ Gariaband / CG Second Phase voting : इस मतदान केंद्र में वोटिंग शुरू, 1 करोड़ 63 लाख मतदाता आज करेंगे वोट

ट्रेंडिंग वीडियो