7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार कार ने एक साथ तीन महिलाओं को रौंदा, एक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर

एक तेज रफ्तार अल्टो कार ने तीनों महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मौके पर ही जेठानी की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
road accident

news

गरियाबंद/राजिम. दोपहर 2 बजे के करीब ग्राम किरवई की तीन देवरानी-जेठानी के साथ एक अन्य महिला खेत से काम कर घर लौट रही थीं। तभी एक तेज रफ्तार अल्टो कार ने तीनों महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मौके पर ही जेठानी की मौत हो गई। दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे राजिम में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया। तीसरी महिला का पैर टूट गया है जिसका इलाज जारी है। जानिए पूरा मामला..

Read More : गुस्से में आकर लोको पायलेट ने कर दी यात्री की पिटाई, वीडियो में देखें क्या हैं मामला

दाई मंदिर के पास दर्दनाक हादसा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसआई भवानी सिंग ने बताया कि ग्राम किरवई की कलाबाई (48), कीर्तनबाई (42), छलियाबाई (38) तीनों देवरानी-जेठानी सुबह खेत में काम करने गईं थीं। दोपहर को घर लौट रही थीं। इसी दौरान पुजेरिन दाई मंदिर के पास राजिम से फिंगेश्वर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अल्टो कार ने उन्हें पीछे से रौंदते हुए फरार हो गई।

महिलाओं को रौंद कर फरार हो गया कार
मौके पर ही कलाबाई की मौत हो गई। मंझली कीर्तन बाई और छोटी छलियाबाई को राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां कीर्तन और छलियाबाई की स्थिति को देखते हुए तत्काल रायपुर रिफर किया गया। मृतक का पीएम करने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया। कार का पता नहीं चल पाया है। इनके साथ चल रही एक और महिला हारबाई (55) सुरक्षित है और प्रत्यक्षदर्शी भी।

हादसे से लोगों में जबरदस्त गुस्सा
लापरवाही पूर्वक एक साथ तीन महिलाओं को कार से रौंदने की घटना से लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। वहीं, हादसे में मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस अगर ट्रक, बस और कार की स्पीड पर नियंत्रण रखे तो हादसा होना कम हो जाएगी। कुछ लोगों ने बताया कि कार चालक बेखौफ होकर गाड़ी दौड़ते हैं जिसका नतीजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है।