
करंट लगने से ठेका श्रमिक की मौत, लाइनमैन की लापरवाही का नतीजा, FIR दर्ज(photo-unsplash)
CG News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर में बिजली विभाग की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, एक ठेका श्रमिक ट्रांसफार्मर पर डीओ (ड्रॉप आउट फ्यूज) लगाने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह ट्रांसफार्मर पर कार्य कर रहा था और अचानक 33 केवी लाइन में सप्लाई चालू कर दी गई।
बता दें कि श्रमिक को ट्रांसफार्मर पर चढ़ा दिया गया था जिससे कार्य के दौरान अचानक बिजली आपूर्ति बहाल हो जाने से वेदप्रकाश करंट की चपेट में आ गया। जब साथी कर्मचारियों ने उससे नीचे उतार कर अस्पताल लेकर गए। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर किया गया। छह दिनों तक संघर्ष करने के बाद उसने आखिरकार दम तोड़ दिया।
वहीँ अब हादसे में बिजली विभाग के लाइनमैन को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। बिजली चालू करने से पहले जरूरी सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। विभाग ने लाइनमैन को पहले ही नोटिस जारी किया था, लेकिन अब मौत के बाद मामले की गंभीरता और कार्रवाई की दिशा पर सभी की निगाहें हैं।
Published on:
07 Jun 2025 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
