6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

CG News: पांडुका थानेदार को वसूली पड़ गई भारी, एसपी ने किया लाइन अटैच

CG News: थाना प्रभारी जयप्रकाश नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्हें लाइन में अटैच किया गया है। यह कदम उनके पदीय कर्तव्यों में लापरवाही और लोगों से अवैध लेन-देन की शिकायतों के आधार पर उठाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: पांडुका थानेदार को वसूली पड़ गई भारी, एसपी ने किया लाइन अटैच

पांडुका थाना गरियाबंद (Photo Patrika)

CG News: गरियाबंद जिले में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक अनुशासन को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। एसपी निखिल राखेचा ने पांडुका थाना प्रभारी जयप्रकाश नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्हें लाइन में अटैच किया गया है। यह कदम उनके पदीय कर्तव्यों में लापरवाही और लोगों से अवैध लेन-देन की शिकायतों के आधार पर उठाया गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जयप्रकाश नेताम के खिलाफ बीते कुछ समय से गंभीर शिकायतें मिल रही थीं। आरोप था कि वे नियम विरुद्ध तरीके से आम लोगों से पैसे वसूलते थे और अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरत रहे थे। मामले की प्राथमिक जांच के बाद आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाया गया। इसके बाद एसपी ने नेताम को निलंबित कर दिया।

निलंबन के बाद जयप्रकाश को रक्षित केंद्र, गरियाबंद में अटैच किया गया है। वहीं, पूरे मामले की विभागीय जांच भी जारी है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि जनता के विश्वास से खिलवाड़ करने वाले अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की वर्दी सेवा के लिए है, न कि शोषण के लिए। यह कार्रवाई पूरे जिले में पुलिस महकमे को अनुशासन में रखने के संकेत के तौर पर देखी जा रही है।