CG News: वन विभाग ने तेंदुए को कुँए से निकाला बाहर, देखें वीडियो
CG News: वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से सीढ़ी और रस्सी के सहारे तेंदुए को बाहर निकाले। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ अक्सर गांव में घुस आता है और पालतू जानवरों का शिकार करता है।
CG News:गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के पडरीपानी (खरखरा) में एक तेंदुआ कुएं में गिर गया। गांव वालों ने बताया कि तेंदुआ रात के अंधेरे में भागबाई कमार के घर के बाड़ी में घुसा और मुर्गी को उठाकर भाग रहा था।