26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gariaband News: अच्छी बारिश व सुख-समृद्धि के लिए भीमा देव की विशेष पूजा-अर्चना, 62 गांव के हजारों लोग हुए शामिल

Rain: मैनपुर से लगभग 29 किलोमीटर दूर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम मोंगराडीह में बारिश की कामना व क्षेत्र में सुख ,समृद्धि, खुशहाली के लिए मंडल भीमा जातरा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राजापडा़व क्षेत्र के हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए।

2 min read
Google source verification
Gariaband News

Chhattisgarh News: सावन में बादल जमकर बरस रहे हैं। तालाब लबालब हैं। नदी-नाले उफान पर हैं। खेतों में भी किसानी के लिए पर्याप्त पानी है। इलाके पर मौसम इसी तरह मेहरबान रहे, इसलिए रविवार को मैनपुर ब्लॉक में 62 गांव के लोगों ने अनोखी पूजा की। सभी ने साथ मिलकर मंडल भीमा जातरा निकाली। फिर एक जगह इकट्ठा होकर भीमा मंडल की विशेष पूजा-अर्चना की।

वन देवी-देवताओं समेत ईष्ट देवों की पूजा कर उन्हें अनुष्ठान में शामिल होने का न्यौता दिया। अच्छी बारिश की कामना की, ताकि खेतों में फसल लहलहाती रहे। पारिवारिक सुख-समृद्धि की कामना भी की। पूरा कार्यक्रम आदिवासी ब्लॉक मैनपुर से 29 किमी दूर मोंगराडीह गांव में संपन्न हुआ। समयानुसार बारिश की कामना से रविवार को यहां 62 गांवों से हजारों लोग जुटे थे। सभी ने साथ मिलकर मंडल भीमा जातरा निकाली। इस दौरान मंडल भीमा की विशेष पूजा करते हुए देवी-देवताओ को आमंत्रित किया गया। उनसे इलाके के लोगों की विनती के मुताबिक बारिश करवाने और अकाल से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की गई। इलाके की सुख, शांति और समृद्धि की कामना भी देवी-देवताओं से की गई।

यह भी पढ़े: CG Murder Case: गंगरेल डैम में मिली अधेड़ की सड़ी-गली लाश, 8 दिन से था लापता…जांच में जुटी पुलिस

आदिवासियों की सदियों पुरानी परंपरा है जातरा

बताते हैं कि मोंगराडीह गांव में मंडल भीमा जातरा आदिवासियों की सदियों पुरानी परंपरा का हिस्सा है। इसमें हर साल राजापड़ाव क्षेत्र के 12 पाली से 62 गांवों के लोग शिरकत करते हैं। सारे अनुष्ठान आदिवासी रीति-रिवाजों के तहत निपटाए जाते हैं। इसमें गांव के झांकर, पुजारी, पटेल, सिरहा और गुनिया के अलावा आसपास के इलाकों से बडे जनप्रतिनिधि भी हिस्सा लेते हैं। माना जाता है कि जातरा के प्रभाव से ही इलाके में हर साल अच्छी बारिश होती है। अकाल नहीं पड़ता।

आसपास के गांवों से जुटे लोग, मेले सा रहा माहौल

इस महानुष्ठान में शामिल होने के लिए राजापड़ाव क्षेत्र के अलावा मैनपुर ब्लॉक के अन्य गांवों से भी बड़ी संया में लोग पहुंचे थे। इससे यहां पूरे दिन मेले सा माहौल रहा। कार्यक्रम में मुय रूप से जिपं उपाध्यक्ष संजय नेताम, मंडल भीमा पुजारी दुर्गेश नेताम, सरपंच अजय नेताम, लखमू नेताम, मोतीलाल नेताम दशरथ नेताम, बुधलाल नेताम, प्रताप सिंह नेताम, श्रीराम मरकाम, गाड़ाराय मरकाम, शिकारी राम मरकाम, महेश सूर्यवंशी, नकुल नागेश, नकुल मरकाम, महेश नेताम आदि मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

गरियाबंद

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग