8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder Case: ड्यूटी जा रही पत्नी की गला दबाकर हत्या, खुद थाने जाकर पति ने किया सरेंडर, जानें वजह?

Murder Case: बारूका से लगे बिसाली डेरा में शनिवार को एक महिला की लाश मिली। वह मुरमुरा गांव की ओनिका ध्रुव थी। गरियाबंद में नगर सैनिक थी। हफ्तेभर की छुट्टी के बाद शनिवार को ड्यूटी जॉइन करने निकली थी।

less than 1 minute read
Google source verification
जिसके साथ बैठकर पी शराब, उसी ने ले ली जान… इस बात पर दोस्त ने की युवक की हत्या, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

Murder Case: बारूका से लगे बिसाली डेरा में शनिवार को एक महिला की लाश मिली। वह मुरमुरा गांव की ओनिका ध्रुव थी। गरियाबंद में नगर सैनिक थी। हफ्तेभर की छुट्टी के बाद शनिवार को ड्यूटी जॉइन करने निकली थी। इस दौरान पति सोहन लाल साहू ने बीच रास्ते में गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, ओनिका ध्रुव और सोहनलाल साहू ने 10 साल पहले शादी की थी। ओनिका नगर सैनिक थी। पति राज मिस्त्री है। ओनिका को गरियाबंद के कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में तैनात किया गया था। एक हफ्ते दोनों बच्चों के साथ मायके में छुट्टी बिताकर हाल ही में लौटी थी।

यह भी पढ़े: Jashpur News: चावल बेचने के लिए आए पिता-पुत्र को राइस मिलर ने बंधक बनाया, फिर जमकर की मारपीट, 3 लाख रुपए भी छीने

थाने पहुंचकर किया सरेंडर

दोनों बच्चों को मुरमुरा गांव में छोड़कर शनिवार सुबह 8 बजे ड्यूटी जॉइन करने के लिए पति के साथ गरियाबंद निकली थी। इस बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। तैश में आकर पति ने पत्नी का गला दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद सोहन सीधे पांडुका थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया।

पत्नी की लाश राउतडेरा और राचरडेरा के बीच बिसाली डेरा में होने की जानकारी भी पुलिस को दी। इधर, सिर से मां का साया उठने और पिता के हवालात पहुंचने से 2 बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया है। हत्या के बाद युवक ने थाने आकर आत्मसमर्पण किया है। हत्या की असल वजह जानने जांच जारी है। - जयप्रकाश नेताम, टीआई, पांडुका


बड़ी खबरें

View All

गरियाबंद

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग