
तेंदुए का कहर Image Source - Social Media
CG News: गरियाबंद जिले में छुरा ब्लॉक के सराईपाली गांव में रविवार को तेंदुए ने एक सात वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया। रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर माता-पिता तुरंत दौड़े। बेटी की जान बचाने के लिए वे दोनों तेंदुए से भिड़ गए। बच्ची को इलाज के लिए छुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उसकी हालत अभी सामान्य बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, घनश्याम गोंड़ रविवार को अपनी पत्नी और 7 साल की बेटी जया गोंड़ के साथ खेत की ओर गए थे। पति-पत्नी खेत पर काम कर रहे थे, जबकि बेटी मेड़ के पास बैठकर खेल रही थी। इस बीच जंगल की ओर से अचानक तेंदुआ आ गया और आसान शिकार के चक्कर में उसने सीधे बच्ची पर हमला कर दिया। बेटी की आवाज सुनकर मां और पिता के हाथ-पैर ठंडे पड़ गए। फिर भी हिम्मत जुटाकर उन्होंने बहादुरी से उसका सामना कर अपनी बेटी को बचा लिया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा। पीड़ित परिवार को विभाग की ओर से सहायता राशि भी मुहैया कराई।ग्रामीणों ने बताया कि हमले के बाद तेंदुआ वापस जंगल की ओर भोग निकला। ऐसे में उन्हें जंगल न जाने की हिदायत दी गई है।
Published on:
04 Aug 2025 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
