
छत से भरभरा कर गिरा प्लास्टर (फोटो सोर्स- पत्रिका)
CG News: नगर के सबसे पुराने विद्यालयों में से एक बढ़ईपारा स्कूल की हालत अब जानलेवा साबित हो रही है। शनिवार को स्कूल परिसर में स्थित मध्यान्ह भोजन कक्ष में अचानक छत का प्लास्टर भरभरा कर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई बच्चा या रसोइया मौजूद नहीं था, अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि प्लास्टर के बड़े-बड़े टुकड़े जमीन पर बिखरे पड़े हैं, और दीवारों की स्थिति भी बेहद खराब है। इस जर्जर भवन में इस समय तीन शासकीय विद्यालय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला एवं कन्या पूर्व माध्यमिक शाला संचालित हो रही हैं। प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे इन कक्षाओं में पढ़ाई करते हैं और हर क्षण उन्हें अनहोनी का भय सताता रहता है।
स्थानीय नागरिकों और पालकों ने शिक्षा विभाग व प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही इस भवन को गिराकर नया निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। शिक्षा का मंदिर अगर खुद ही सुरक्षित नहीं, तो बच्चों का भविष्य कैसे सुरक्षित होगा? इस सवाल के साथ नगरवासी अब चुप नहीं बैठना चाहते। शासन-प्रशासन से मांग है कि तत्काल संज्ञान लेकर भवन की जांच कराई जाए और नया भवन निर्माण की स्वीकृति शीघ्र दी जाए।
Published on:
30 Jun 2025 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
