28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: पुलिस को लग गई तस्करों की खबर, आधी रात पकड़ाया 4.20 लाख का गांजा

CG Crime: पुलिस आधी रात को मैनपुर में बैरिकेडिंग कर तस्करों के इंतजार में बैठी थी। इस दौरान 2 बाइक पर सवार 4 लोग आए। पूछताछ में बताया कि सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।

2 min read
Google source verification
CG Crime: पुलिस को लग गई तस्करों की खबर, आधी रात पकड़ाया 4.20 लाख का गांजा

CG Crime: शराब, गांजे की तस्करी रोकने के लिए इलाके में पुलिस ने मुखबिर तंत्र मजबूत किया है। इसका फायदा भी मिल रहा है। रविवार को देवभोग से निकले गांजे की खबर पुलिस को पहले ही लग गई थी। ऐसे में पुलिस आधी रात को मैनपुर में बैरिकेडिंग कर तस्करों के इंतजार में बैठी थी। इस दौरान 2 बाइक पर सवार 4 लोग आए। पूछताछ में बताया कि सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। जांच में इनके पास से 23 किलो गांजा बरामद हुआ। इसकी कीमत 2.30 लाख रुपए आंकी गई है।

यह भी पढ़ें: CG Smugglers: दो पिकअप वाहन से मवेशी ले जाते 6 तस्करों को पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक, मैनपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनसे 23 किलो गांजा व अन्य सामान बरामद किए गए। बताते हैं कि ये सभी देवभोग, झरियाबाहरा होते हुए मैनपुर पहुंचे थे। जांच में आरोपी साहिद अली (22 वर्ष), निवासी बरौली, जिला जौनपुर के पास एक बैग में 10 किलो गांजा मिला। आईफोन भी रखा था। दूसरे आरोपी रोहित सोनकर (18 वर्ष), निवासी रोनाकला, वाराणसी से एक मोबाइल और बाइक बरामद की गई। तीसरे आरोपी शिवचंद यादव (24 वर्ष), निवासी जमुआ, जौनपुर से 13 किलो गांजा और एक मोबाइल मिला। चौथे आरोपी ज्ञानचंद गौतम (21 वर्ष), निवासी परसर, जौनपुर से एक मोबाइल और बाइक जब्त की गई। पुलिस ने पूछताछ की, तो गांजा रखने, खरीदने का कोई भी वैध कारण नहीं बताया।

आरोपियों से 23 किलो गांजा बरामद हुआ। इसका अनुमानित मूल्य लगभग 2,30,000 रुपए है। इसके अलावा उनसे से कई मोबाइल और 2 बाइक भी जब्त की गईं। इनकी कुल कीमत 4.20 लाख बताई जा रही है। सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। कार्रवाई में मैनपुर टीआई शिवशंकर हुर्रा, एएसआई जोहन राम ध्रुव, हैड कॉन्स्टेबल हरीशचंद्र ध्रुव, कोमल धृतलहरे, प्रवीण वर्मा, कृष्णानंद यादव, मनीष चेलकर, राजेंद्र गायकवाड़, मोती भुआर्य की भूमिका रही।

बड़ी खबरें

View All

गरियाबंद

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग