31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लवन आओगे तो देख लेंगे… रेत माफिया खुलेआम दे रहे गांववालों को धमकी, धड़ल्ले से जारी है अवैध खनन व परिवहन

Crime News: रेत का अवैध खनन और परिवहन धड़ल्ले से जारी है। पंचायत प्रतिनिधियों के बार-बार मना करने के बाद भी रेत माफिया खुलेआम ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर रेत ले जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
रेत माफिया (Photo source- Patrika)

रेत माफिया (Photo source- Patrika)

CG News: भालुकोना गांव में रेत का अवैध खनन और परिवहन धड़ल्ले से जारी है। पंचायत प्रतिनिधियों के बार-बार मना करने के बाद भी रेत माफिया खुलेआम ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर रेत ले जा रहे हैं। रेत का यह अवैध कारोबार भालुकोना की नदी से किया जा रहा है, जो स्वीकृत रेत घाट ही नहीं है। माफिया अपनी मर्जी से रैंप बनाकर नदी से रेत निकाल रहे हैं। रेत भी सरकारी जमीन पर डंप कर रहे हैं।

गांववालों के विरोध करने पर उन्हें धमकाया जा रहा है। उसने कहा जाता है… लवन आओगे तो देख लेंगे। गांव के लोगों के लिए ऐसी धमकियां अब आम हो चली हैं। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टरों को रोकने घाट के रास्ते में गड्ढे तक बना दिए, फिर भी रेत चोरी नहीं रुकी। यहां से रोज करीब 100 से ज्यादा ट्रैक्टर रेत का अवैध परिवहन हो रहा है।

खनिज विभाग की लापरवाही से माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। विभाग कभी-कभार एक-दो ट्रैक्टर की जब्ती बनाकर खानापूर्ति कर रहा है। ठोस कार्रवाई नहीं करते। पंचायत की चेतावनी और ग्रामीणों की कोशिशों के बावजूद पुलिस-प्रशासन इस काले कारोबार पर लगाम नहीं लगा पाया है।

यह भी पढ़े: CG News: ‘सावन’ के पूरे सोमवार यहां नहीं खुलेंगी मांस की दुकानें, पंचायत में लिया गया ये बड़ा फैसला

भालुकोना में रेत की मनमानी खुदाई हो रही है। रेत खनन और परिवहन रोकने गड्ढृे खोदे। उसे पाट दिया है। खुलेआम रेत ले जा रहे है। मना करने पर पंचायत प्रतिनिधियों को डराते-धमकाते हैं। - भीखम पटेल, सरपंच, भालूकोना

आसपास के गांवों से आकर कुछ दबंग पूरी दबंगई के साथ हरदी इलाके की रेत गाड़ियों में भर-भरकर ले जा रहे हैं। इस बारे में अब खनिज विभाग से लेकर लवन तहसीलदार से लिखित शिकायत की जाएगी। - सोमनाथ पटेल, सरपंच, हरदी