
खराब चावल की जांच के लिए पहुंची टीम (Photo Patrika)
CG News: शहर के वार्ड नंबर 2 में 2 सरकारी राशन दुकानों से खराब चावल की सप्लाई पर पत्रिका ने सोमवार को खबर छापी थी। यहां तकरीबन 1600 बोरियों में कीड़े लग चुके थे। इनसे बदबू आ रही थी। इसे ही लोगों में बांट दिया गया।
खबर पर संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउस कार्पोरेशन की टीम जांच के लिए नवापारा ब्रांच पहुंची। चेयरमैन चंदूलाल साहू भी साथ थे। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि ब्रांच के स्टॉक में उपलब्ध चावल की गुणवत्ता खराब है।
इन्हें अच्छी तरह संभालकर भी नहीं रखा गया था। साहू इस पर काफी नाराज हुए। अफसरों को चेतावनी देते हुए स्टॉक में चावल सही तरीके से रखने कहा। कीड़े लगने जैसी कोई लापरवाही फिर सामने न आने की बात कही।
इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने साफ किया कि गरीबों में गंदा चावल बांटना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साहू ने बताया कि काम में लापरवाही बरतने वालों की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है।
Published on:
11 Jun 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
