18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Susashan Tihar: सुशासन तिहार के बीच अंधकार में डूबा गांव, नागरिकों में भय का माहौल

Susashan Tihar: लाइटों के खराब रहने से रात्रिकालीन आवाजाही खतरनाक हो गई है और अंधेरे में चोरी व असामाजिक गतिविधियों की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। नागरिकों में भय का माहौल है।

less than 1 minute read
Google source verification
Susashan Tihar: सुशासन तिहार के बीच अंधकार में डूबा गांव, नागरिकों में भय का माहौल

सुशासन तिहार के बीच अंधकार में डूबा गांव (Photo Patrika)

Susashan Tihar: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘सुशासन तिहार’ अभियान के बीच गोबरा नवापारा नगर अंधकार में डूबा हुआ है। नगर के प्रमुख मार्ग गंज रोड, सदर रोड और आसपास की गलियों में कई दिनों से स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। यहां तक कि नगर पालिका कार्यालय के पास भी सोलर लाइटें और स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, जिन्हें ठीक करने की कोई कोशिश अब तक नहीं की गई है।

या भी पढ़ें: सुशासन तिहार लाया खुशहाली की बयार, CM साय ने कहा- लोगों के सपने हुए‌ पूरे, VIDEO

नगरवासियों का कहना है कि लाइटों के खराब रहने से रात्रिकालीन आवाजाही खतरनाक हो गई है और अंधेरे में चोरी व असामाजिक गतिविधियों की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। नागरिकों में भय का माहौल है। लोगों को गुस्सा शासन-प्रशासन के प्रति बढ़ता जा रहा है।

स्थानीय निवासी सुरेश वर्मा ने बताया कि शाम ढलते ही सड़कों पर घना अंधेरा छा जाता है। महिलाएं और बच्चे बाहर निकलने से डरते हैं। स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। नगरवासियों ने नगर पालिका प्रशासन और शासन से मांग की है कि सभी प्रमुख मार्गों की लाइटों की मरमत तत्काल करवाई जाए और नियमित रख रखाव की जिमेदारी तय की जाए।