
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
CG Road Accident: गरियाबंद। पैरी नदी मालगांव पुल पर बुधवार की रात 10 बजे रायपुर से गरियाबंद की ओर आ रही बाइक ने खाना खाने के बाद टहलने निकले युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक का साथी व (Accident News) बाइक चालक भी घायल हो गया।
आरोपी बाइक चालक का नाम भागवत देवांगन बताया गया है। घटना के बाद ग्राम मालगांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक को आग हवाले कर दिया। साथ ही जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इसके बाद गुरुवार को सुबह लगभग 7.30 बजे ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 130 सी पर चक्काजाम कर दिया। जिससे एक बार फिर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने लगभग डेढ़ घंटे बाद जाम खुलवाया।
Gariaband Road Accident: पुलिस के अनुसार ग्राम मालगांव निवासी हुमन निषाद (16) की बाइक की टक्कर से मौत हो गई है। राहगीरों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने मालगांव के ग्रामीण मौके पर इक्कठे हो गए और आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया।
इतने पर भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने जिला अस्पताल के स्टाफ और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार व धक्का-मुक्की की। इसके बाद अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। देर रात तक ग्रामीण जिला अस्पताल में शोर-शराबा और नारेबाजी करते रहे। पुलिस ने जैसे- तैसे ग्रामीणों को समझा बुझाकर गांव लौटाया। इस दौरान एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक दलबल के साथ मौजूद थे।
अस्पताल में हंगामा, डॉक्टरों ने दर्ज कराई शिकायत
इधर अस्पताल में हुई तोड़फोड़, डॉक्टरों और नर्सों के साथ रात में हुए दुर्व्यवहार से नाराज डॉक्टरों ने भी थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। रात में ड्यूटी कर रही नर्सों ने आरोप लगाया है कि भीड़ में से शामिल कई लोग देर रात तक खिड़कियों से उनके ड्यूटी वाले कमरे (Road Accident) में तांका झांकी कर रहे थे, जिसके डर के मारे वे रातभर नहीं सोई। पुलिसकर्मियों के साथ रात में हुई धक्का-मुक्की और गाली गलौज को लेकर भी एफआईआर दर्ज होनी है।
Published on:
01 Sept 2023 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
