2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसा : टहलने निकले युवक को बाइक ने मारी जबरदस्त टक्कर, हुई मौत…आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Gariaband Road Accident: पैरी नदी मालगांव पुल पर बुधवार की रात 10 बजे रायपुर से गरियाबंद की ओर आ रही बाइक ने खाना खाने के बाद टहलने निकले युवक को जोरदार टक्कर मार दी।

2 min read
Google source verification
Youth dies due to bike accident, Gariaband Accident News

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

CG Road Accident: गरियाबंद। पैरी नदी मालगांव पुल पर बुधवार की रात 10 बजे रायपुर से गरियाबंद की ओर आ रही बाइक ने खाना खाने के बाद टहलने निकले युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक का साथी व (Accident News) बाइक चालक भी घायल हो गया।

आरोपी बाइक चालक का नाम भागवत देवांगन बताया गया है। घटना के बाद ग्राम मालगांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक को आग हवाले कर दिया। साथ ही जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इसके बाद गुरुवार को सुबह लगभग 7.30 बजे ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 130 सी पर चक्काजाम कर दिया। जिससे एक बार फिर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने लगभग डेढ़ घंटे बाद जाम खुलवाया।

यह भी पढ़े: इंसानियत शर्मसार! शराब पीने के लिए मां से मांगा पैसा, नहीं देने पर जली हुई लड़की से जमकर पीटा....तड़पकर हुई मौत

Gariaband Road Accident: पुलिस के अनुसार ग्राम मालगांव निवासी हुमन निषाद (16) की बाइक की टक्कर से मौत हो गई है। राहगीरों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने मालगांव के ग्रामीण मौके पर इक्कठे हो गए और आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया।

इतने पर भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने जिला अस्पताल के स्टाफ और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार व धक्का-मुक्की की। इसके बाद अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। देर रात तक ग्रामीण जिला अस्पताल में शोर-शराबा और नारेबाजी करते रहे। पुलिस ने जैसे- तैसे ग्रामीणों को समझा बुझाकर गांव लौटाया। इस दौरान एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक दलबल के साथ मौजूद थे।

यह भी पढ़े: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे नर्सिंग स्टाफ पर सरकार हुई सख्त, थमाया नोटिस...अब होगी कड़ी कार्रवाई

अस्पताल में हंगामा, डॉक्टरों ने दर्ज कराई शिकायत

इधर अस्पताल में हुई तोड़फोड़, डॉक्टरों और नर्सों के साथ रात में हुए दुर्व्यवहार से नाराज डॉक्टरों ने भी थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। रात में ड्यूटी कर रही नर्सों ने आरोप लगाया है कि भीड़ में से शामिल कई लोग देर रात तक खिड़कियों से उनके ड्यूटी वाले कमरे (Road Accident) में तांका झांकी कर रहे थे, जिसके डर के मारे वे रातभर नहीं सोई। पुलिसकर्मियों के साथ रात में हुई धक्का-मुक्की और गाली गलौज को लेकर भी एफआईआर दर्ज होनी है।

यह भी पढ़े: परिवारवालों के सामने ही आरोपियों ने पिता- पुत्र पर तलवार से किया ताबड़तोड़ वार, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश