
सोशल मीडिया पर गुरूवार को ऎसी खबरें आई थी, जिनमें कहा गया था कि सरकार
कर्मचारियों के रिटायर होने की उम्र घटाकर 58 वर्ष करने जा रही है। वॉट्सऎप पर
जबरदस्त तरीके से शेयर किए गए मेसेज में कहा गया था कि कार्मिक मंत्रालय ने 11
दिसंबर को संसद में कहा कि रिटायरमेंट की उम्र 58 साल करने के लिए फरवरी या मार्च
2015 में संसद में एक बिल लाया जाएगा। इस गलत मैसेज के फैलने के कारण सरकार को आखिर
सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा।
सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की
सेवानिवृत्ति की आयु 60 से घटाकर 58 वर्ष करने की रिपोर्टो को सिरे से खारिज कर
दिया और कहा कि ऎसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। साथ ही सरकार ने व्हाट्सएप के
जरिए इस गलत मैसेज को फैलाने वाले शख्स का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
गुरूवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि कुछ समाचार रिपोर्टो पर
सरकार का ध्यान गया है कि केन्द्र सरकार अपने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु
60 वर्ष से घटाकर 58 वर्ष करने जा रही है। साथ ही विज्ञप्ति में कहा गया कि यह साफ
किया जाता है कि केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष से
घटाकर 58 वर्ष करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
इससे पहले सोशल मीडिया के
जरिए यह मैसेज तेजी से सियासी गलियारों में प्रसारित हुआ। जिसके बाद सरकार को सफाई
देने सामने आना पड़ा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
