अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस के एसी कोच संख्या बी-3 का डायनमो पुली का वजन डेढ़ क्विंटल के आसपास था। पुली टूटने के बाद यह दो टुकड़ों में बंट गया, जिसके कुछ हिस्से रेल पटरी पर भी आ गए। इस कारण ट्रेन के कुछ बोगी रेल पटरी से उपर उठ कर लड़खड़ाने लगा। थोड़ी देर बाद ही ट्रेन पुन: पटरी पर दौड़ने लगी। इस दौरान बड़ा हादसा टल गया। गुरपा में यह ट्रेन 8:30 बजे से 10:12 बजे तक रुकी रही। बाद में रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।