
गाजियाबाद। कोविड-19 (Covid 19) संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से देशभर में सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) किया हुआ है। करीब 2 महीने से रेलवे (Indian Railway) के रिजर्वेशन काउंटर भी पूरी तरह बंद थे। अब 1 जून (June) से करीब 200 ट्रेनें (Trains) चलाए जाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए रिजर्वेशन शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह से ही रिजर्वेशन काउंटर पर लोग पहुंच गए। वे रिजर्वेशन कराने के लिए लंबी लाइन में खड़े हो गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को भी वहां तैनात किया गया है।
यह है समय
सरकार ने देश में 200 ट्रेनें (Trains) चलाने का फैसला लिया है। इसके चलते गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) पर बनाए गए रिजर्वेशन काउंटर (Reservaton Counter) पर शुक्रवार (Friday) सुबह से ही रिजर्वेशन होने शुरू हो गए। इस दौरान केवल दो विंडो से रिजर्वेशन शुरू किया गया। शुरुआती दिन में यहां पर भीड़ भी बेहद कम दिखाई दी। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने के बाद यहां आए लोगों के रिजर्वेशन शुरू किए गए हैं। रेलवे (Railway) के कर्मचारी यह भी जानकारी लोगों को दे रहे हैं कि जिन लोगों के रिजर्वेशन पहले हो चुके हैं, उनके रिजर्वेशन 25 मई (May) के बाद ही कैंसिल होंगे। नए रिजर्वेशन लगातार किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, टिकट काउंटर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे।
जाना चाहते हैं घर
वहां रिजर्वेशन कराने आए नर सिंह यादव ने कहा कि उनको वहां से आजमगढ़ (Azamgarh) जाना है। यहां से टिकट बुक कराना है। बच्चों की पढ़ाई—लिखाई बंद हो गई है। खाने—पीने की समस्या है। अब वह अपने गांव जाना चाहते हैं। संदीप पाठक मंदिर में नंद ग्राम (Nand Gram) में मंदिर में रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनको अमेठी (Amethi) जाना है। मंदिर में पंडिताई करते हैं। फिलहाल मंदिर बंद हैं। ऐसे में वह अब यहां क्या करेंगे। सोनू यहां पढ़ाई करते हैं। उनका कहना है कि अब यहां खाने को लेकर समस्या है। टिकट लेने आए हैं। उनको अपने गांव जाना है।
Updated on:
22 May 2020 05:04 pm
Published on:
22 May 2020 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
