scriptकाम की खबर: फ्री गेहूं और चावल लेने के लिए बनवाएं राशन कार्ड, ऐसे करें आवेदन | sarkari ration card kaise banaye in uttar pradesh | Patrika News

काम की खबर: फ्री गेहूं और चावल लेने के लिए बनवाएं राशन कार्ड, ऐसे करें आवेदन

locationबुलंदशहरPublished: May 22, 2020 01:47:23 pm

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

प्रवासी मजदूर भी बनवा सकते हैं अपना राशन कार्ड
माह के अंत में मिलने लगेगा फ्री गेहूं और चावल
फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों को भी मिलेगा फायदा

 

ration1.jpg
बुलंदशहर। लॉकडाउन के बीच कई लोग कार्ड नहीं होने के कारण राशन लेने से वंचित रह गए हैं। अब इनको चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए अस्थाई राशन कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है। कार्ड बनने के बाद इनको राशन मिलेगा। बाहर से आए मजदूर, भट्टे पर काम करने वाले श्रमिक और फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें

Noida: नर्स पहुंचीं घर तो बजने लगे शंख और बरसने लगे फूल

कई लोग काम की आस में रुके

जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर में काम की तलाश करने आए हजारों परिवार लॉकडाउन के चलते फंस गए हैं। प्रशासन की तरफ से इनको रोडवेज बसों और ट्रेनों के माध्यम से इनके घरों की ओर भेजा जा रहा है। कई परिवार फैक्ट्रियों और ईंट भट्टों पर काम की आस में रुके हुए हैं। बाहर से भी कई लोग यहां पर पहुंच गए हैं। ज्यादातर होम क्वारंटीन हैं।
यह भी पढ़ें

Ghaziabad: सड़क पर बेहोश पड़ी घायल महिला को देख एसएसपी ने रोक दी अपनी गाड़ी, फौरन अस्पताल पहुंचाया

डीएम ने शेयर की जानकारी

केेंद्र सरकार ने इन मजदूरों व जरूरतमंदों को अन्य लोगों की तरह राशन देने का फैसला किया है। आपूर्ति विभाग को इस संंबंध में आदेश मिल चुके हैं। माह के अंत तक इन लोगों को राशन की दुकानों से गेहूं और चावल मिलेंगे। प्रवासी मजदूरों को इनके क्षेत्र के राशन डीलर्स से गेहूं और चावल मिलेगा। ऐसे परिवारों को राशन लेनेइयके के लिए अपना कार्ड बनवाना होगा। इसके लिए उनको आपूर्ति विभाग में एक फॉर्म भरना होगा। फॉर्म में नाम, पता, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंर आदि भरना होगा। इसके बाद इनका अस्थाई राशन कार्ड नाया जाएगा। इस पर ही इनको राशन मिलेगा। बुलंदशहर डीएम ने इस जानकारी को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो