
ग़ाजिय़ाबाद। महानगर के बेहद पॉश इलाके कविनगर थाना क्षेत्र के चिरंजीव विहार सेक्टर 6 में बुधवार दोपहर दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने कारोबारी अमित सेठ की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। कारोबारी शिवसेना महानगर अध्यक्ष महेश अहूजा के भांजे थे। वहीं गोलियां चलने से हड़कंप मच गया। उन्हें आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने कारोबारी को मृतक घोषित कर दिया। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
फॉर्च्यूनर कार में बैठ घर से निकले थे कारोबारी
जानकारी के अनुसार, शिवसेना महानगर अध्यक्ष के भांजे अमित सेठ परिवार के साथ कविनगर क्षेत्र के चिरंजीव विहार स्थित सेक्टर-6 में अपने परिवार के साथ रहते थे। अमित सेठ अपना कारोबार करते थे। बुधवार दोपहर वह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठकर घर से बाहर काम के लिए निकले थे। वह घर से कुछ दूरी पर ही पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने अमित सेठ को ओवरटेक कर गोलियां चलानी शुरू कर दी। वह जब तक कुछ समझ पाते बदमाश कारोबारी को गोलियों से भूनकर फरार हो गये। गोलियां चलने की आवाज सुनकर लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को देकर कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इलाके में मचा हड़कंप तो घर में कोहराम
घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी तो सैंकड़ों लोग अमित सेठ के घर पर पहुंच गये। वहीं वारदात का पता लगते ही घर में कोहराम मच गया। उधर लोगों में दहशत फैल गई। जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया। इससे एक बात तो साफ थी कि गाजियाबाद में बदमाश बेखौफ है। पुलिस जल्द ही मामले में हत्यारों को पता लगाकर गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
Published on:
25 Sept 2019 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
