8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपने में भोलेनाथ के कहने पर 6 वर्ष का मुस्लिम बच्चा निकला कांवर लाने तो हुआ ऐसा…

मां-बाप को बिना बताए मुस्लिम बच्चा निकल गया था कांवर लाने

2 min read
Google source verification
kanwar

सपने में भोलेनाथ के कहने पर 6 वर्ष का मुस्लिम बच्चा निकला कांवर लाने तो हुआ ऐसा...

हापुड़. सावन के महीने में यूं तो लाखों शिवभक्त हाथों में कावड़ लिए कहीं भी नजर आ जाते हैं। लेकिन हापुड़ जिले में 6 साल का एक ऐसा नन्हा मासूम काविया लोगोंं के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। दरअसल, ६ साल का ये मासूम कांवर एक मुस्लिम बच्चा है। वह बुलंदशहर का रहने वाला है। उसका दावा है कि भगवान भोलेनाथ से स्वयं सपने में आकर उससे हरिद्वार से जल लाने के लिए कहा था। इसके बाद वह बिना माता-पिता को बताए ही कांवर लाने के लिए निकल पड़ा। लेकिन बच्चा भटककर हापुड़ पहुंच गया। स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को सूचना दिए जाने पर हापुड़ कोतवाली लाया गया। इस मामले में सबसे खास बात ये है कि इस नन्हें मासूम का दावा है कि उसे सपने में भोलेनाथ के दर्शन हुए, जिन्होंने उसे हरिद्वार से कांवर लाने के लिए कहा, जिसके बाद वह घर से अपने परिजनों को बताए बिना ही कावड़ लेने के लिए घर से चल पड़ा।

यह भी पढ़ें- जब मुस्लिमों ने कांवड़ियों के दबाए पैर, हिन्दू भी देखकर रह गए हैरान, देखें वीडियो

बुलंदशहर के रहने वाले इस नन्हे मासूम बच्चे का नाम फ़ैज़ है, जो एक मुस्लिम परिवार से है । बच्चे से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि कल रात उसे सपने में भगवान शिव भोलेनाथ के दर्शन हुए, जिन्होंने उसे उठकर जागने और हरिद्वार से कांवर लाने की बात सपने में बताई। इसको सुनने के बाद यह नन्ना मासूम घर से अपने परिजनों को बिना बताए ही कावड़ लेने के लिए हरिद्वार की ओर चल पड़ा। घूमता हुआ जब यह बच्चा हापुड़ पहुंचा तो रास्ता भटकने के चलते स्थानीय लोगों के संपर्क में आ गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस इस नन्हे कांवड़िए को हापुड़ कोतवाली ले आई। इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को मामले की सूचना दी। बच्चे ने बताया कि उसे सपने में भोलेनाथ ने कहा था कि बम-बम करते हुए हरिद्वार से कांवड़ ले आओ। इसी बात को बोलते हुए यह नन्ना मासूम अपने घर से सावन के महीने में कांवड़ लेने के लिए निकल पड़ा। इस नन्हे बच्चे को हिंदू मुस्लिम का ज्ञान भी नहीं है, जो कभी खुद को हिंदू बताता तो कभी मुस्लिम बताता है, लेकिन इस बच्चे की इस छोटी सी नादानी परिवार के लिए परेशानी का सबब बन गई है। वहीं, इस नन्ही सी उम्र में बच्चे के द्वारा किए जानेवाले दावे से हर कोई हैरान है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग