एसएसपी कार्यालय के बाहर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप
शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, पूछचाछ में बताया उसकी शिकायत पर नहीं हाे रही ही थी कार्रवाई इसलिए उठाया कदम

गाजियाबाद ( Ghazibad News in hindi ) एसएसपी कार्यलय पहुंची एक महिला फरियादी ने अचानक आत्मदाह का प्रयास किया ताे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला को आत्मदाह करने से रोका और उसे महिला थाने लेकर पहुंचे। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह स्थानीय पुलिस और कुछ दबंगों की शिकायत करने एसएसपी कार्यालय पहुंची थी जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो उसने मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा। इस घटना के बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: हत्या के बाद सूटकेस में भरा 20 वर्षीय युवती का शव और सूटकेस को सड़क पर फेंककर फरार हो गए हत्यारे
शहाना परवीन नाम की इस महिला के मुताबिक इसका अशोक विहार लोनी में करीब 250 गज का प्लाट है। आरोप है कि, कुछ लोगों ने इसके प्लाट पर कब्जा कर लिया है। महिला की माने ताे स्थानीय पुलिस से इस शिकायत को वह कई बार की जा चुकी है लेकिन दबंग भूमाफिया पुलिस से सांठगांठ कर महिला को उसका प्लाट नहीं दे रहे हैं। इतना ही नहीं उल्टा उसे जान से मारने की धमकी ( crime against women ) भी दी जा रही है। परेशान होकर पीड़ित महिला एसएसपी आफिस पहुंची जहां उसने आत्मदाह का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें: करोडों की जमीन के लिए आमने-सामने आए भाजपा के दो दिग्गज नेता
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि लोनी इलाके की रहने वाली शाहना परवीन नाम की एक महिला ने एसएसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह किए जाने का प्रयास किया था लेकिन उसे वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। महिला की शिकायत के आधार पर गहनता से जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ करवाई के भी निर्देश गाजियाबाद पुलिस ( ghazibad police ) को
दिए गए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Ghaziabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज