पिछले दिनों असहिष्णुता के मसले पर देश छोड़ने की बात कहने वाले फिल्म अभिनेता आमिर खान के बयान को शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सभी धर्मों के लिए सबसे अच्छा देश है। यही एक देश है, जहां सभी धर्मों के लोग अपनी इच्छा से जीते हैं। बता दें कि शिया धर्मगुरु शनिवार को लोनी के बेहटा हाजीपुर में अपने परिचित के यहां आए थे।