गाजियाबाद। भले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम दावे कर रहे हों, लेकिन महिलाओं पर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को थाना कविनगर इलाके में एक महिला एसिड अटैक की शिकार हो गई।
यह भी पढ़ें: जब ‘IAS’ ने SSP को फोन कर केस में कार्रवाई करने को कहा तो पुलिस ने कर दिया यह बुरा हाल
बोतल में भरा एसिड फेंका
जब पीड़िता अपने धर जा रही थी, तब उस पर तेजाब फेंका गया। यह वारदात बाइक सवार दो युवकों ने की। उन्होंने हेलमेट लगाए हुए थे। उन्होंने बोतल में भरा एसिड महिला के ऊपर फेंक दिया। इसके बाद महिला बुरी तरह से झुलस गई और वह जमीन पर गिर गई। आनन-फानन में आसपास खड़े लोगों ने उसको पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। उधर, प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि पुलिस फोन करने के बावजूद भी मौके पर नहीं पहुंच पाई। इससे पहले ही लोगों ने गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया था।
बाइक सवार दो युवकों ने की वारदात
जानकारी के अनुसार, कविनगर थाना क्षेत्र के संजय नगर सेक्टर-23 में रहने वाले एक शख्स की 31 वर्षीय पत्नी अपने घर जा रही थी। रास्ते में अचानक एक बाइक पर सवार दो युवकों ने महिला पर एसिड फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। दोनों युवकों ने हेलमेट पहन रखा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला बुरी तरह झुलस गई थी। वह लोगों से पानी मांग रही थी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने महिला को एक ऑटो में डालकर पास केे ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने उसके परिजनोंं के अलावा पुलिस को भी सूचित किया। सूचना के आधार पर पुलिस अस्पताल पहुंची।
यह भी पढ़ें: सट्टे का नंबर मांगा, नहीं देने पर काट दिया मासूम का सिर
मामले को रंजिशन मान रही है पुलिस
इस मामले में एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि थाना कविनगर इलाके के सेक्टर 23 कॉलोनी में दो बाइक सवार युवकों ने एसिड अटैक किया है। पुलिस अभी शुरुआती जांच में इसे रंजिशन मान रही है। कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देखें वीडियो: शातिर वाहन चोर गिरफ्तार