scriptगोवंश ले जा रहे युवकों को बेरहमी से पीटा, हिंदू गोरक्षा दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरफ्तार, 30 लाेगों पर केस दर्ज | Hindu Raksha Dal president arrested in case of brutally beaten 2 youth | Patrika News

गोवंश ले जा रहे युवकों को बेरहमी से पीटा, हिंदू गोरक्षा दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरफ्तार, 30 लाेगों पर केस दर्ज

locationमुजफ्फरनगरPublished: Aug 21, 2018 10:35:10 am

Submitted by:

lokesh verma

हिंदू गो रक्षा दल के सदस्यों ने समुदाय विशेष के दो युवकों का जुलूस निकालकर सरेराह बेल्टों से पीटा

shamli

गोवंश ले जा रहे युवकों को बेरहमी से पीटा, हिंदू गोरक्षा दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरफ्तार, 30 लाेगों पर केस दर्ज

शामली. जिले में हिंदू गो रक्षा दल के नाम पर कार्यकर्ताओं की गुंडई का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में हिंदू गो रक्षा दल के लोग समुदाय विशेष के दो युवकों का जुलूस निकालकर सरेराह उनकी बेल्टों से पिटाई कर रहे हैं। इन दोनों युवकों पर गोवंश चोरी करने का आरोप है। सूचना पर पहुंची दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद गोरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस ने हिंदू गोरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज बंसल को गिरफ्तार कर लिया है।
VIDEO: सरेआम भद्दे कमेंट कर रहा था युवक, स्कूली छात्रा ने चप्पल निकाली और जमीन पर गिरा-गिराकर किया ये हाल

Shamli
दरअसल, मामला शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के मुजफ्फरनगर रोड का है। जहां एक पिकअप गाड़ी में दो गोवंशों को लादकर ले जा रहे 4 लोगों को गो रक्षा दल और हिंदू संगठनों के लोगों ने देख लिया। जैसे ही कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने कार्यकर्ताओं के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन किसी तरह गाड़ी को रोक लिया गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में चार युवक सवार थे। इनमें से दो युवक गाड़ी से कूदकर फरार हो गए और दो युवकों को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दबोच लिया। मौके से 2 गोवंश को भी बरामद किया गया। इसके बाद मौके से पकड़े गए दोनों युवकों की हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकालकर जमकर बेल्ट, लात-घूसों और थप्पड़ों से बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान राह चलते लोग दोनों युवकों की पिटाई देख तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने भी इन दोनों युवकों को गो रक्षा दल के नाम पर गुंडई कर रहे इन लोगों के चंगुल से छुड़ाने की जहमत तक नहीं उठाई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। इसके बाद गो रक्षा दल के लोगों ने दोनों युवकों को आदर्श मंडी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बागपत, जेल से बाहर आते ही अब इस बदमाश की हत्या

Shamli
काटने के लिए ले जा रहे थे गोवंश

पकड़े एक आरोपियों ने अपने नाम दिलशाद पुत्र शौकत, शहजाद पुत्र असगर निवासीगण गांव कुड़ाना बताए। मामले में हिंदू गोरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज बंसल पुत्र पदम प्रकाश निवासी श्रीपाल विहार शामली की ओर से थाने में तहरीर दी गई है, जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गोरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी से बरामद गोवंश कटान के लिए जा रहे थे। उधर, एसओ आदर्श मंडी धर्मेंद्र पंवार का कहना है कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य की तलाश की जा रही है।
भाजपा सरकार में कांग्रेस नेता पर बड़ी कार्रवाई, वाजपेयी पर अभ्रद टिप्पणी करने के मामले में जेल भेजा

हिंदू गोरक्षा दल के 30 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

गनीमत रही कि इसी दौरान दो सिपाही मौके पर पहुंचे तथा भीड़ से दोनों युवकों को छुड़ा लिया था। यदि पुलिस तत्काल मौके पर नहीं पहुंच पाती, तो बड़ी घटना हो सकती थी। मामले को गंभीरता को लेते हुए आदर्श मंडी थाना पुलिस ने हिंदू गोरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज बंसल सहित 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो